Breaking News: कांकेर में नक्सली मुठभेड़, BSF और DRG की संयुक्त पार्टी ने मार गिराया एक वर्दीधारी नक्सली, विस्फोटक बरामद

CG PRIME NEWS

CG Prime News @Dakshi sahu Rao

कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार को नक्सली मुठभेड़ में BSF और DRG की संयुक्त पार्टी ने एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के चिलपरस कैंप से डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल अभियान पर रवाना हुई थी। इसी दौरान यह मुठभेड़ हुआ।

सर्चिंग बढ़ाया

पुलिस ने बताया कि सर्चिंग अभियान के दौरान कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम ककनार के जंगल में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया गया है। मारे गए नक्सली के पास से 1 स्टेनगन, एक्सप्लोसिव और अन्य सामान बरामद किया गया है। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाकर्मियों ने क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दिया है।