Big News: छत्तीसगढ़ के 45 हजार से ज्यादा संविदाकर्मियों के लिए बड़ी खबर, जल्द मिल सकता है नियमितीकरण का तोहफा

cg prime news

CG Prime News @Dakshi sahu Rao

रायपुर. छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार जल्द ही राज्य में कार्यरत संविदाकर्मियों के नियमितीकरण को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है। राज्य के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों (CG HEALTH CONTRACT WORKER) का नियमितीकरण हो सकता है। इसे लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कर्मचारियों को बड़ा आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा है कि इसके लिए अन्य राज्यों में हुए नियमितीकरण नीति का अध्ययन किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने गुरुवार को संविदा कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कि वेतन में भी 27 फीसदी की वृद्धि भी की जाएगी। साथ ही उनकी ओर से अन्य राज्यों में हुए नियमितीकरण का अध्ययन करने के निर्देश एमडी एनएचएम को दिए गए हैं। इसका फायदा प्रदेश के 45 हजार कर्मचारियों को मिलेगा।

सौंपा 18 सूत्रीय मांग का ज्ञापन
छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ ( NHM) की महिला पदाधिकारियों ने मंत्री जायसवाल के निवास कार्यालय पर उनसे मुलाकात की। साथ ही उन्हें 18 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस पर मंत्री जायसवाल ने उस पर कार्रवाई करने के लिए एनएचएम के प्रबंध संचालक जगदीश सोनकर को निर्देशित किया है।

पूर्व सीएम ने किया था ऐलान
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former CM Bhupesh baghel) ने पिछले मानसून सत्र में संविदा कर्मचारियों का 27 प्रतिशत वेतन बढ़ाने का ऐलान विधानसभा में किया था। सरकार ने अगस्त 2023 में इसका आदेश भी जारी कर दिया था, लेकिन इस पर अमल नहीं हो सका।

कर रहे आंदोलन
नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेश में कर्मचारी लंबे समय से आंदोलनरत हैं। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में कर्मचारी कई बार सड़क पर उतर कर प्रदर्शन भी कर चुके हैं। जुलाई में संविदा कर्मचारियों की हड़ताल के चलते सरकार ने उन पर एस्मा लगा दिया था।