शिवनाथ नदी से युवती ने लगाई छलांग, मछुआरों ने बचाई जान

गहरे पानी से सुरक्षित बाहर निकाला

CG Prime News@भिलाई. शिवनाथ नदी ब्रिज से एक युवती ने छलांग लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। गनिमत इतनी रही कि राहगीरों ने देख लिया। जागरुकता का परिचय देते हुए शोर मचाने लगे। तब मछुआरों की मदद से उसे बचाया गया।

पुलगांव थाना पुलिस के मुताबिक करीब २५ वर्षीय युवती केलाबाड़ी वार्ड की रहने वाली है। युवती के परिजनों को सूचना दी गई। परिजन उसे अपने साथ ले गए। स्थानीय मछुवारे प्रभु निषाद और बंशीलाल ढीमर ने अपने साहस का परिचय दिया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विद्युत नगर निवासी शरद उइके बाइक और सुभाषनगर कसारीडीह निवासी प्रवीण साहू अंजोरा की ओर जा रहे थे। उन्होंने युवती को छलांग लगाते देख लिया। जोर-जोर से चिल्लाने लगे। बचाने की शोर सुनकर स्थानीय मछुवारें नदी की तरफ दौड़ लगाई। उनकी युवती पर नजर पड़ी। वह डूबने वाली थी। उसी समय नदी में कूदकर युवती को सकुशल बाहर निकाला।