कोल माइंस स्टॉक में डकैती, चार आरोपी गिरफ्तार

पूर्व में पकड़ाएं पांच आरोपी

CG Prime News@भिलाई.कोल माइंस स्टॉक में हुई डकैती के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कोयला और ताबा तार जब्त किया। इस मामले में गैंग के 5 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 395 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरु की।

डकैती के मामले में फरार चार आरोपी गिरफ्तार

थाना लखनपुर पुलिस ने बताया कि कुंजनगर निवासी फेकू राम आत्मज पदूम शाह (51 वर्ष) ने शिकायत की। 14 फरवरी को अमेरा कोयला खदान के कोयला स्टॉक में करीब 12 आरोपी लाठी डंडा से लैस घुस गए। सुरक्षा गॉर्ड की धुनाई की। इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी देते हुए ताम्बा तार, कोयला और अन्य सामान को लूट ले गए। टीम की खोजबीन में पहले एक नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं इस मामले में फरार चार आरोपी चिलबिल लबझीयापारा निवासी अमोल राजवाड़े (30 वर्ष), चिलबिल पण्डोपारा सींग साय राजवाडे (50 वर्ष), गणेश राजवाड़े (43 वर्ष) और परसोड़ी भोले राजवाडे (30 वर्ष) को संदेह पर पकड़ा गया। पूछताछ में अमेरा कोयला खदान में लाठी डंडा से लैस कोयला स्टॉक में घुसकर ताम्बा तार, कोयला और अन्य सामान की डकैती करना स्वीकार किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।