IIT भिलाई को मिली पहचान, PM मोदी ने वर्चुअली देश को किया समर्पित

उद्घाटन में सीएम साय और सांसद विजय बघेल हुए शामिल

450 एकड़ में IIT का भव्य और सुपर हाईटेक भवन

CG Prime News@भिलाई.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भिलाई के कुटेलाभाटा कैंपस का मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया। जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में एक सार्वजनिक समारोह से पीएम मोदी ने बटन दबाकर IIT भिलाई को देश को समर्पित किया। वहीं आईआईटी भिलाई के नालंदा व्याख्यान कक्ष में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और सांसद विजय बघेल वर्चुअली शामिल हुए।

आईआईटी भिलाई की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष के. वेंकटरमणन और डायरेक्टर प्रो. राजीव प्रकाश मौजूद रहे। यह कार्यक्रम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से आयोजित किया। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि पीएम मोदी खुद भिलाई आएंगे और देश के 23वें शीर्ष संस्थान आईआईटी भिलाई का उद्घाटन करेंगे। पीएम के भिलाई आगमन को लेकर कई बार तारीखें बदली गईं।गौरतलब है कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय ने भिलाई में आईआईटी की नींव रखी और आज उनका प्रयास सफल रहा। उनका यह योगदान भिलाई और छत्तीसगढ़ के लिए यादगार रहेगा।

450 एकड़ में IIT का भव्य और सुपर हाइटेक भवन

कुटेलाभाठा की 450 एकड़ जमीन पर आईआईटी का निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री ने देशभर में केंद्रीय विद्यालयों (केवी) के लिए 20 नए भवनों और 13 नए नवोदय विद्यालय (एनवी) के भवनों का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कवर्धा में भी 20 करोड़ की लागत से बने केंद्रीय विद्यालय भवन का उद्घाटन किया। इसके अलावा, पांच केंद्रीय विद्यालय परिसरों, एक नवोदय विद्यालय परिसर और पांच बहुउद्देशीय हॉल की आधारशिला रखी। आईआईटी भिलाई के अलावा आईआईटी तिरूपति, आईआईटी जम्मू, आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम के स्थायी परिसरों का भी उद्घाटन किया।

जून 2018 में PM मोदी ने ही रखी थी आधारशिला

गौरतलब है कि आईआईटी के निर्माण की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने 14 जून 2018 को रखी थी। 8 जुलाई  2020 को निर्माण शुरू हुआ। IIT भिलाई के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा 1090 करोड़ 18 लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे। बिल्डिंग में लेक्चर हॉल, सेमिनार रूम और क्लास रूम बनाए गए हैं। भिलाई आईआईटी में निर्मित भवनों के नाम छत्तीसगढ़ की प्रमुख नदियों और पर्वतों  के नाम पर रखे गये हैं।

अत्याधुनिक और इकोफ्रेंडली है IIT भिलाई का कैंपस

आईआईटी का कैंपस अत्याधुनिक और इकोफ्रेंडली है।कैम्पस में क्लासरूम, हॉस्टल, लैब, सभागार, लाइब्रेरी, स्टाफ व हॉस्टल समेत सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। वहीं इस सत्र से कक्षाएं भी शुरू हो चुकी हैं। आईआईटी भिलाई में छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों के 700 स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं।