13 वर्षीय बच्ची के साथ अटल आवास में बलात्कार, गिरफ्तार आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे

परिजनों के सात बच्ची ने की थाना में शिकायत
CG Prime News@भिलाई. दुर्ग कोतवाली थाना अंतर्गत सरस्वती नगर अटल आवास के खंडहर में 13 वर्ष की बच्ची को ले गया। जहां उसके साथ बलात्केकार किया। बच्ची की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी किशोर ढिमर को गिरफ्केतार किया। आरोपी के खिलाफ बलात्कार के प्रकरण में जुर्म दर्ज कर जेल भेज दिया।
कोतवाली टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि सोमवार दोपहर सरस्वती में बनाएं गए सरकारी अटल आवास की है। सात इमली के पास रहने वाले आरोपी किशोर ढिमर ने १३ साल की बच्ची को बहला-फुसला कर उसे अटल आवास सरस्वती नगर ले गया। जहां उसके साथ मुंह काला किया। इस बीच बच्ची की मौसी की मौसी उधर से गुजर रही थी। उसने आवाज सूना। वह देखी तो किशोर ढिमर उसके साथ में गंदाकाम कर रहा था। मौसी ने चिल्लाई तो किशोर बच्ची को छोड़ कर भाग गया। बच्ची के साथ परिजन थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया।
अटल आवास बना खंडहर, नशेड़ियों का जमावड़ा
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि सरस्वती नगर में अटल आवास खंडर हो गया है। लाभार्थियों को वितरीत नहीं हुआ। स्थिति यह बन गई है कि जुआड़ियों-सटोरियों और नशेडियों का अड्डा बना गया है। आए दिन नशेडी लड़ाई झगड़ा करते रहते है।