Monday, December 29, 2025
Home » Blog » गौमाता और बछड़े के सिर पर हथौड़ा से प्रहारकर की हत्या, दो निर्दयी आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे

गौमाता और बछड़े के सिर पर हथौड़ा से प्रहारकर की हत्या, दो निर्दयी आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

नेवई ट्रेंचिंग ग्राउंड में चरने गई थी गाय और बछड़ा

CG Prime News@भिलाई. नेवई ट्रेचिंग ग्राउंड में चरने गई गायों की हथौड़ा से हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 429, 34, 4,6,10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षमण अधिनियम-2004 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की। न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

भट्ठी थाना पुलिस ने बताया कि 8 फरवरी को शिकायत मिली। 24-25 वर्षीय दो आरोपी नेवई ट्रेंचिंग ग्राउंड की तरफ गए थे। दोनों अपने पास हथौड़ा और धारदार हथियार रखें थे। ट्रेचिंग ग्राउंड जहां गाय और बछड़ा चरने गए थे। दोनों आरोपी हथौड़ा लेकर पहुंचे। गाय और बछड़ा दोनोे के सिर पर हथौड़ा से ताबतोड़ प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद गाय को दो पहिया गाड़ी में लोड कर छावनी थाना अंर्तगत ले जा रहे थे। इसकी शिकायत भट्ठी पुलिस को हुई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा गया।

हिंदु विश्व परिषद ने की थाना में शिकायत

हिंदू विश्व परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता भिलाई नगर भट्टी थाना में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस तरह बेजुबानों के साथ बर्बरता पूर्वक की जा रही घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए। उनकी तस्करी पर भी रोक लगाई जाए। उन्होंने भिलाई नगर भट्टी के टीआई विपिन निरंकारी को ज्ञापन सौपा।

ad

You may also like