Home » Blog » सेनानिवृत सहायक अभियंता के घर में सेंधमारी, भागवत कार्यक्रम में परिवार के साथ गए थे कोरबा

सेनानिवृत सहायक अभियंता के घर में सेंधमारी, भागवत कार्यक्रम में परिवार के साथ गए थे कोरबा

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

1 जनवरी को पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

CG Prime News@भिलाई. कादम्बरी नगर वार्ड- 17 सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल की लाईन में निवासी बिजली विभाग से सेवानिवृत्त सहायक अभियंता गजानंद वैष्णव के घर में सेंधमारी हो गई। वह परिवार के साथ भागवत कथा में शामिल होने कोरबा गए थे। जब घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। चोरों ने 2 लाख से अधिक सोने-चांदी और नकदी पर हाथ साफ कर गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

मोहन नगर थाना पुलिस ने बताया कि 15 दिसम्बर को गजानंद वैष्णव घर में ताला लगाकर कोरबा गए थे। जहां उनकी सास की बरसी और भागवत कार्यक्रम में शामिल होना था। घर की देखरेख के लिए शक्ति नगर की नूतन वैष्णव को घर की देखरेख के लिए बोला था। 27 जनवरी दोपहर 12.10 बजे घर लौटे। देखा मुख्य दरवाजे का ताला टूटा था। घर अंदर जाकर देखे तो सारा सामान बिखरा मिला। बेडरुम का ताला तोड़ दिए थे। अलमारी के लॉकर को तोड़कर पुरानी इस्तेमाली सोने की एयरिंग 3 ग्राम, टाप्स 2 ग्राम , मंगलसूत्र 10 ग्राम,अंगुठी 4 ग्राम, चेन 6 ग्राम, चांदी का पायल 7 तोला , लच्छा 11 तोला, कार, स्कुटी व आलमारी की चाबी और अलमारी के लॉकर में रखी नकदी 65 हजार रुपए पर हाथ साफ कर गए। मामले प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

You may also like