सड़क सुरक्षा माह का तीसरा दिन: ग्रामीण इलाकों में पहुंचा अंजोर रथ, नुक्कड़ नाटक के जरिए बताया गया ट्रैफिक का सेंस


CG Prime News@भिलाई. सड़क सुरक्षा माह के तीसरे दिन स्कूलों और ग्रामीण इलाके में ट्रैफिक पुलिस पहुंची। अंजोर रथ में एलईडी और नुक्कड़ नाटक से ग्रामीणों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। तीसरे दिन करीब 3 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं और ग्रामीणजन ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ ली।

ट्रैफिक डीएसपी सतीष ठाकुर ने बताया कि तीन स्कूलों के करीब 426 विद्यार्थियों ने यातायात नियम संबंधी प्रशिक्षण एवं प्रदर्शनीय का अवलोकन किया। इस बीच खेल के माध्यम से उन्हें जागरुक किया गया। ग्रामीण इलाकों में अजोर रथ पहुंचा। ग्राम पौउवारा में आयोजित मंडई में अंजोर रथ की एलईडी में वीडियो क्लीप व नुक्कड नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को यातायात नियम संबंधी जानकारी दी गई। करीब 3 हजार लोगों को जागरुक किया गया। उन्हें पॉम्पलेट भी दिया गया। ट्रैफिक पुलिस ने उन लोगों को प्रोत्साहित किया, जिन्होंने यातायात नियमों का पालन करते हुए दिखाई दिए। उनको रोककर ट्रैफिक जवानों ने गुलाब का फूल भेंट कर उनको सम्मानित किया।