दुर्घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया
CG Prime News@भिलाई.नंदिनी थाना अंर्तगत सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। एक अज्ञात वाहन ने बायपास में बाइक सवार को ठोकर मारकर भाग गया। पुलिस ने शव को मॉच्र्युरी पहुंचाया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
नंदिनी टीआई राजेश साहू ने बताया कि सोमवार शाम 6.30 बजे टाउनशिप बाइपास रोड की घटना है। जुनवानी जंगल निवासी भुनेश्वर दास रायपुर में काम करता था। 15 जनवरी को वह बाइक पर सवार हो कर रायपुर से जुनवानी जंगल अपने घर जा रहा था। नंदिनी टाउनशिप बाईपास रोड में पहुंचा। उसी समय विपरीत दिशा से तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अज्ञात वाहन चालक पहुंचा और भूनेश्वर की बाइक को जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे भूनेश्वर दूर जा गिरा और उसके सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौत हो गई। वाहन चालक ने गाड़ी को नहीं रोका और मौके से फरार हो गया। मामले में वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 (ए) के तहत प्रकरण दर्ज किया। आरोपी की तलाश की जा रही है।

