विधायक प्रतिनिधि वार्ड पार्षद-छाया पार्षद के सहयोग से विकास कार्यों में अदा करेंगे महति भूमिका- रिकेश सेन

कैम्प मंडल के पांच वार्डों में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त

CG Prime News@भिलाई. वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने भाजपा कैंप मंडल में नगर पालिक निगम भिलाई के पांच वार्डों में आज अपना प्रतिनिधि बना दिया है। विधायक रिकेश सेन द्वारा इस संबंध में जारी नियुक्ति पत्र के अनुसार निगम भिलाई के वार्ड 28 प्रेम नगर से अनुज यादव, वार्ड 29 वृंदानगर से वी अप्पा राव, वार्ड 31 मदर टेरेसा नगर श्रीमती सर्वजीत कौर, वार्ड 32 बैकुण्ठ धाम राजेश प्रसाद और वार्ड 33 संतोषी पारा से सोहन लाल देवांगन को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।

विधायक रिकेश सेन ने प्रतिनिधियों को कहा है कि वो अपने वार्ड के पार्षद/छाया पार्षद के सहयोग और सामंजस्य से जनसमस्या, विकास कार्यों सहित अन्य समस्याओं के संबंध में प्रस्ताव बना कर समय समय पर उन्हें दूर करवाने आवश्यक पहल करेंगे तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की गारंटी तथा केंद्र और राज्य सरकार की जनोपयोगी योजनाओं को अपने वार्ड में घर-घर पहुंचा वार्डवासियों को लाभान्वित करने अहम भूमिका निभाएंगे।