विष्णुदेव साय बतौर सीएम 13 दिसंबर को लेंगे शपथ, पीएम मोदी व गृहमंत्री शाह के आने की संभावना

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 13 दिसंबर को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह सहित भाजपा के शीर्षस्थ नेताओं के आने की संभावना है।

बता दें कि रविवार को केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विष्णुदेव साय का नाम मुख्यमंत्री के तौर पर प्रस्तावित किया, जिसके बाद साय का नाम फाइनल किया गया। शपथ समारोह में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव और कवर्धा से पहली बार जीत दर्ज करने वाले विधायक विजय शर्मा डिप्टी सीएम के पद की शपथ ले सकते हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिल सकती है।

सीएम चुने गए साय ने की दो महत्वपूर्ण घोषणाएं

विष्णुदेव साय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होते ही कहा कि वे प्राथमिकता से गरीबों के १८ लाख आवास बनवाने का काम करेंगे। दूसरा काम २५ दिसंबर को किसानों को २ साल का बकाया बोनस देंगे।