पुलिस ने शिवरीनारायण मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई
CG Prime News@शिवरीनारायण. देह व्यापार का संचालन करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने शिवरीनारायण मेला ग्राउंड के पास स्थित द्रौपदी भट्ट के घर पर छापामार कार्रवाई की। वहां आरोपियों को संदिग्ध अवस्था में पाया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से अनैतिक धंधे से मिली रकम और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई हैं। इसके साथ ही एक मोटर साइकिल व मोबाइल भी जब्त किया है।
बता दें कि पुलिस ने जिस स्थान पर रेड की, वहां अवैध रूप से महिलाओं को बुलाकर पिछले कई दिनों से देह व्यापार का संचालन किया जा रहा था। सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चाम्पा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में टीम गठित कर शिवरीनारायण मुखबिर की सूचना के अनुसार बताई गई जगह पर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी ईश्वर साहू पिता छेदूराम साहू उम्र 38 साल टाटा थाना सरसीवा जिला सारंगढ़, जूड़ामणि नानिकपुरी पिता पलटूराम उम्र 25 साल निवासी बरसेली थाना बलौदा बाजार के साथ संचालिका और तीन अन्य महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इन पर धारा 3, 4, 5, अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत कार्रवाई की।