दोनों छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े पटाखा व्यापारी है
CG Prime News@Bhilai. आईटी की टीम ने भिलाई तीन पद्मुनगर नगर निवासी पटाखा व्यापारी सुरेश धिंगानी के घर पर छापेमारी की है। सीआरपीएफ जवानों के साथ चार गाड़ियों में पहुंचे है। इस कार्रवाई से पूरे पद्मुनगर में हड़कंप मच गया है। फिलहाल टीम घर में जांच कर रही है।
बुधवार सुबह 6 बजे चार गाड़ियों में सुरेश धिंगानी के घर पहुंचे। सीआरपीएफ जवानों के साथ 16 सदस्यीय टीम घर में घुसी है। सुरेश धिंगानी और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक सुरेश धिंगानी के बेटे विवेक धिंगानी उर्फ बंटी को आईटी की टीम अपने साथ गनियारी गोदाम में ले गई है। बता दें के हाथ लगे आरोपियों के पुछताछ में बड़े क्लू सामने खुलकर आ रहे है। उसी आधार पर ईडी अपनी जांच को आगे बढ़ाती जा रही है। गौरतलब है कि 16 अक्टूबर को ईडी की टीम ने छापेमार कार्रवाई कर चुकी है। इस बार आईटी की टीम दल बल के साथ पहुंची है।
इनकम टैक्स की दूसरी टीम पावर हाउस पहुंची
इधर जानकारी के मुताबिक पावर हाउस हुकुमचंद के पटाखा व्यापारी की गोदाम में इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है। हुकुमचंद छत्तीसगढ़ के बड़ा पटाखा व्यापारी है। चर्चा है कि टीम को सुराग मिला है कि चुनाव में रकम उपयोग की जा रही थी। रकम महादेव ऐप से जुड़ी है या कही दूसरे सोर्स की है। अब आईटी टीम इसकी जांच करेंगी।