बघेल सरनेम के कांग्रेस नेता के नाम से चुनाव में खपाने दुबई से भेजी गई करोड़ों की राशि

ईडी की टीम ने पुख्ता सूचनाओं के आधार पर डाली रेड और बरामद की रकम

CG Prime News@Bhilai. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पुख्ता सूचनाओं के आधार पर सफल तलाशी अभियान चलाया और इस चुनावी राज्य में 5 करोड़ 39 लाख रुपए बरामद किए। ईडी महादेव बेटिंग एपीपी सिंडिकेट की जांच कर रही है, जिसमें इस सट्टेबाजी के संचालनकर्ता विदेश में हैं और अपने मित्रों और सहयोगियों के साथ भारत भर में हजारों पैनल चला रहे हैं, जो मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ से हैं। इस काले कारोबार से करोड़ की कमाई करते हैं। ईडी ने पहले ही 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 14 आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ अभियोजन शिकायत में 450 करोड़ रुपए से अधिक की आय जब्त कर ली है।

बघेल सरनेम के राजनेता का नाम आया सामने

ईडी को खुफिया जानकारी मिली कि 7 और 17 नवंबर को होने वाले चुनावों के संबंध में महादेव एपीपी के प्रमोटरों द्वारा करोड़ों की रकम छत्तीसगढ़ में स्थानांतरित की गई थी। ईडी ने भिलाई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी ड्राइवर असीम दास उर्फ बप्पा के घर की तलासी ली और कैश जप्त किया। विशेष रूप से सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के चुनावी खर्चों की बड़ी रकम पहुंचाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात से भेजा गया था। ईडी के पास 5.39 करोड़ रुपए कार और उनके आवास से मिले हैं। आरोपी ने स्वीकार किया कि जब्त की गई धनराशि की व्यवस्था महादेव एपीपी पीआर द्वारा एक राजनेता ‘बघेल को छत्तीसगढ़ के आगामी चुनाव खर्चों के लिए की गई थी। ईडी ने कुछ बेनामी बैंक खातों का भी पता लगाया है, जिसमें 15.59 करोड़ रुपए की शेष राशि ईडी द्वारा फ्रीज कर दी गई है। असीम दास से पूछताछ और फोरेंसिक जांच में पूरा मामला उजागर हुआ है।

जांच के दायरे में आ सकते हैं मुख्यमंत्री

असीम दास के पास से रकम बरामद की गई और महादेव नेटवर्क का टॉप मैनेजमेंट मेंबर आरोपी शुभम सोनी द्वारा भेजे गए एक ईमेल की जांच की गई है, जिसमें कई चौंकाने वाले आरोप सामने आए। यानी अतीत में नियमित भुगतान किए गए हैं। महादेव एपीपी प्रमोटर्स द्वारा श्रीबी को 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का नाम आना यह जांच का विषय है।