बॉथरूम के गेट पर रखा था पिट्टू बैग, रेलवे सुरक्षा बल ने किया जब्त
CG Prime News@Bhilai. पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में चेकिंग के 3 पिट्ठु बैंग में गांजा मिला। गांजा किसका और किसने रखा। रेलवे सुरक्षा बल को कोई नहीं मिला। रेलवे सुरक्षा बल ने तीन पिट्ठू बैग में भरा 19 किलो 300 ग्राम गांजा को जब्त कर लिया। गांजा की किमत 3 लाख 86 हजार आकी गई है।
रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट प्रभारी एस के सिन्हा ने रविवार को सूचना मिली कि पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस में गांजा लेकर तस्कर आ रहे है। तत्काल दुर्ग मंडल टास्क टीम, एसआईबी, सीआईबी के साथ छत्तीसगढ़ चुनाव के मद्देनजर रेलवे स्टेशन में चेकिंग शुरु की। गाड़ी संख्या 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के आगे के सामान्य बोगी ईसीओ 184481-सी को चेक किया। कोच के शौचालय के पास तीन पिंटू बैग लावारिस मिले, जिसे रेलवे स्टेशन दुर्ग के प्लेटफार्म-तीन के नागपुर छोर पर उतारा गया। उसे चेक करने पर 19 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। बड़ी बात यह है कि ट्रेन से गांजा ले जाने वाला आखिर कैसे भाग गया। हलाकि रेलवे सुरक्षा प्रभारी का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। जल्द ही गांजा तस्कर पकड़े जाएंगे। बता दें पूर्व में जीआरपी के सिपाही गांजा को खपाने के आरोप में पकड़ाए थे।