लोगों के बीच चल रही चर्चाओं को फेक न्यूज़ कहना गलत

विधायक देवेंद्र यादव को टिकट नहीं मिलने की बात लोगों की चर्चाओं पर आधारित

CG Prime News@भिलाई. अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की गई। जारी लिस्ट में भिलाई नगर से टिकट की घोषणा नहीं की गई। इस बीच जनता की अटकलों को लेकर एक खबर प्रकाशित की गई, जिसके अनुसार विधायक देवेंद्र यादव के निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही गई।

प्रवर्तन निदेशालय की जांच में यादव से पूछताछ और उनके घर पर छापेमारी की खबर के चलते आम जनता में कयास लगाए जा रहे हैं कि इन्हीं कारणों के चलते विधायक यादव को शायद इस बार कांग्रेस पार्टी टिकट देने से बच रही है। बता दें कि प्रकाशित खबर सीजी प्राइम न्यूज़ की व्यक्तिगत राय नहीं है। बल्कि यह आम जनता के बीच से निकली चर्चाओं का सार है। इसलिए इसे फेक न्यूज़ कहना जनता के विचारों का अपमान करना है। सहमति और असहमति जरूर हो सकती है, लेकिन खबर पूरी तरह बगैर किसी पक्षपात के लिखी गई है।

गौरतलब है कि विधायक देवेंद्र यादव छात्र राजनीति से उपजे और महापौर से विधायक तक का सफर तय किया है। उनके योगदान और संघर्ष को कमतर नहीं आंका जा रहा हैं। बल्कि आम जनता या मतदाताओं के बीच चल रही चर्चाओं के सार के रूप में यह खबर लिखी गई है।