ईडी की नोटिस पर नहीं पहुंचा राहुल उप्पल, प्रॉपर्टी सील करने की तैयारी

महादेव ऐप के जरिए लाभ अर्जित कर बेनामी संपत्ति चिन्हित कर की जाएगी अटैच

CG Prime News@भिलाई. महादेव ऐप के जरिए सट्टा खिलाने वाले रवि उप्पल उसके भाई राहुल और उनकी पत्नी के जुनवानी स्मृति नगर नगर भिलाई स्थित मकान में नोटिस चस्पा किया है, लेकिन राहुल उप्पल अब तक ईडी दफ्तर रायपुर नहीं पहुंचा। अब ईडी जल्दी ही संपत्ति अटैच करने की तैयारी में है। ईडी के अधिकारी इसकी कवायद में जुटे हुए हैं। इसे अटैच करने के पहले मकान को सील किया जाएगा।

बता दें इसके बाद मकान का किसी भी तरह का हस्तांतरण, उपयोग, बंधक रखने और क्रय-विक्रय नहीं किया जा सकेगा। इसकी दस्तावेजी खानापूर्ति करने के बाद इसे अटैच करने की कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि रवि के दुबई में सेटल होने के बाद से उसका भाई राहुल एवं पत्नी सहित करीबी रिश्तेदार भी गायब हैं। ईडी ने महादेव ऐप की जांच करने के लिए रवि उप्पल पूछताछ के लिए 27 सितंबर को तलब किया था। उसके निवास फ्लैट नम्बर 701, राधिका रायल स्मृति नगर भिलाई स्थित मकान पर नोटिस चस्पा कर दिया, लेकिन, रवि उप्पल और उसकी ओर से कोई भी पक्ष रखने के लिए उपस्थित नहीं हुआ। बताया जाता है कि महादेव ऐप के जरिए सट्टा खिलाने और इसके जरिए लाभांवित होने वालों को चिन्हांकित किया जा रहा है। इसकी सूची बनाने के बाद बेनामी तरीके से अर्जित की गई चल-अचल संपत्तियों को अटैच किया जाएगा।

सौरभ चंद्राकर को लाने की तैयारी

ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव चलाने वाले सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर को गिरफ्तार करने के लिए ईडी के विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत से वारंट जारी किया है। इसके आधार पर ईडी ने केंद्र सरकार से मदद मांगी है। ताकि रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद इंटरपोल के माध्यम से सभी को गिरफ्तार किया जा सके।

महादेव ऐप में सहभागिता

महादेव ऐप के प्रमुख संचालक सौरभ चंद्राकर से रवि उप्पल सीधे जुड़ा हुआ है। ईडी को जांच के दौरान इसके इनपुट मिले हैं। इसे देखते हुए महादेव ऐप से जुड़े सभी लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है।

ईडी ने बताया हवाला कारोबारी

ईडी ने इस मामले में एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सतीष चंद्राकर, अनिल और सुनील दम्मानी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। साथ ही पूरे प्रकरण की जांच चल रही है। भिलाई निवासी रवि उप्पल का शेयर के साथ ही हवाला का कारोबारी बताया जाता है। सट्टा किंग सौरभ का राईट हैंड होने के कारण राहुल तथा उसकी पत्नी का आवासीय मकान अटैच करने नोटिस चस्पा किया है।