बांग्लादेशी तीन आरोपी गिरफ्तार
CG Prime News@भिलाई. पुलिस की सर्तकता से ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में व्यापारी को ठगी से बचाया गया। बांगलादेश से आए ठगों ने विदेशी करेंसी को भारतीय रुपए में बदलने का झांसा दिया था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।
एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि भिलाई-३ जैन मंदिर के पास रहने वाले व्यापारी राजू जैन की कपड़े दुकान में आरोपी अब्दुल रफखान, सांईफुल और आकाश मलिक कपड़ा खरीदने के बहाने पहुंचे। उन्होंने राजू को 50 रुपए का मलेशियन नोट दिखाया। ठगों ने 50 रुपए को भारतीय रुपए में बदलने पर 800 रुपए दिलाने का लालच दिया। व्यापारी उसके झांसा में आ गया। इसके बाद आरोपियों ने उसे गदा चौक सुपेला मिलने बुलाया। इधर सूचना मिलने पर सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा, एसीसीयू प्रभारी नरेश पटेल, संतोष मिश्रा, सउनि चन्द्रशेखर सोनी, प्रधान आरक्षक रूमन सोनवानी, सगीर खान एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम दबोच लिया।
1660 नोट की एवज में मिलेंगे 3.50 लाख
एएसपी ने बताया कि आरोपियों ने व्यापारी राजू से कहा कि 1660 नोट हैं। उसकी एवज में 3 लाख 50 हजार रुपए मिलेगा। व्यापारी को गदा चौक सुपेला बुलाया। राजू उनके पास पहुंच गया। आरोपियों ने बैग में नोट भरकर दिया। जब व्यापारी राजू ने नोटों की गड्डी से भरी बैग चेक किया तो उसे न्यूज पेपर 8 बंडल पेपर मिला।