पत्नी की हत्या, पति डेडबॉडी दूसरे की झोपड़ी में मिली

हत्या और आत्महत्या, दो बिदुओं पर पुलिस कर रही जांच

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

CG Prime News@भिलाई. जामुल आदिवासी मोहल्ला में मंच पर महिला की गला घोटकर हत्या कर दी। उसके पति की लाश मंच से 50 मीटर दूर एक झोपड़ी में मिली। गले में गमछा का फंदा बंधा था। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भेजा। घटना स्थल पर महिला के गले में निशान मिले। पति के गले में गमछा बंधा होने कारण निशान नजर आए। मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट होगी।  

जामुल टीआई याकूब मेनन ने बताया कि मंगलवार शाम 4.30 बजे वार्ड- 41 आदिवासी मोहल्ला की घटना है। रमली नेताम पति जीतू नेताम (35 वर्ष) की मौत की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर देखा गया कि रमली बाई मंच पर मृत हालत में पड़ी थी। पूछताछ करने पर पता चला कि पति जीतू नेताम (40 वर्ष) कहीं चला गया है। जीतू की पत्नी के शव को मॉर्चुरी ले जाने की तैयारी हो ही रही थी कि जीतू की लाश मंच से करीब 50 मीटर दूर एक झोपड़ी में मिली। जीतू और उसकी पत्नी रमली बाई के शव को लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया। मामले में हत्या व आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच की जा रही है।

गले में मिले संदेहास्पद निशान

पुलिस ने बताया कि रमली बाई की गला घोटकर हत्या की गई, लेकिन जीतू का शव झोपड़ी में मिला। उसके गले में गमछा बंधा था। प्रथमदृष्टि में प्रतीत हो रहा है कि जीतू को भी गलाघोट कर मारा गया है। हलांकि स्थिति पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट होगी।

मां-पिता की हालत देख बिलख रहे थे बच्चे

जीतू मूलतः तिल्लदा निवासी है। वह पत्नी रमली बाई और बच्चों के साथ भिलाई आया। जामुल आदिवासी मोहल्ला में रहकर जीवन यापन करने लगे। रहने के लिए घर नहीं था तो मंच पर ही परिवार के साथ रहता था। घटना के समय बड़ा 12 वर्षीय बेटा कहीं गया था। 10 वर्षीय मंझला बेटा और अपनी 8 वर्षीय छोटी बहन के साथ खेलने गया था। जब बच्चे घर पहुंचे, तब उन्हें जानकारी हुई। मां-पिता की हालत देख बच्चे बिलख रहे थे। उनके सिर पर से मां और पिता का साया उठ गया। अब बच्चे बेसहारा हो गए।