Monday, December 29, 2025
Home » Blog » मैं तो पाटन से ही लड़ूंगा चुनाव, भाजपा का काम अफवाह फैलाना

मैं तो पाटन से ही लड़ूंगा चुनाव, भाजपा का काम अफवाह फैलाना

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

पाटन में पोला महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे, पत्रकारों के सवाल पर दिया जवाब

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन से ही चुनाव लडऩे की बात कही है। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल अफवाह उड़ाने का काम कर रही है। वे केवल एक ही सीट से चुनाव लड़ेंगे।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक हवाइयां उड़ रही हैं कि छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल 2 सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं। इसको लेकर भूपेश बघेल ने अपनी चुप्पी तोड़ी। सीएम भूपेश बघेल गुरुवार को दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा के महुद ग्राम में बैल महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे पाटन विधानसभा से ही पार्टी के उम्मीदवार होंगे। हालांकि अभी पार्टी ने टिकट नहीं दिया है लेकिन उन्होंने पाटन से ही उम्मीदवारी के लिए आवेदन किया है। बघेल ५ बार से पाटन के विधायक हैं।

ad

You may also like