मामलू विवाद में यूपी से आए साथियों ने की हत्या
भिलाई. उत्तर प्रदेश से पेठा बनाने आए युवक की उसी के साथियों ने मुक्का और डंडे से पीटकर उसे अधमरा कर दिया। पुलिस के मुताबिक उसी के साथियों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के बीच उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
छावनी सीएसपी आशीष बंछोर ने बताया कि उत्तर प्रदेश सहजानपुर निवासी विपिन राठौर (38 वर्ष) अपने गांव से बेचेलाल राठौर, पुष्पेंद्र राठौर, अरविंद राठौड़ और वीरेश राठौर के साथ कैंप-2 मिलन चौक में पेठा बनाने के लिए आया था। सभी एक साथ किराए के मकान में रहते थे। शनिवार रात उनके बीच में झगड़ा हो गया। सभी लोगों ने मिलकर विपिन को हाथ मुक्का और डंडे से पीटकर उसे अधमरा कर दिया। इसके बाद उपचार कराने के लिए सुपेला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के मेमोरंडम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरु किया। इधर इलाज के बीच विपिन ने दमतोड़ दिया। इस मामले में उक्त चार आरोपियों को हिरासत में लेकर कर उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2009 से भिलाई आए। यहां रहकर पेठा बनाकर बेचने का काम कर रहा था। परिवार के बाकी लोग पत्नी और उसके तीन बच्चे गांव में ही रहते हैं।