मोहननगर थाना में बलात्कार केस दर्ज
CG Prime News @भिलाई. सोशल मीडिया पर फ्रेंडसीप कर एक नर्स बालात्कार की शिकार हो गई। बिहार के युवक ने प्रेमजाल में फसाया और उसके बुलावे पर मोहन नगर थाना अंर्तगत एक होटल में पहुंची। जहां उसे कोल्डड्रिग्स में नशीला द्रव्य मिलाकर पिला दिया। उसके साथ बलात्कार कर दिया। इस दौरान वीडियों बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। शिकायत पर आरोपी राहुल के खिलाफ पुलिस ने धारा 376 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
मोहन नगर थाना पुलिस ने बताया कि 2 जुलाई 2023 की घटना है। बिहार निवासी आरोपी राहुल कुमार से उसकी फेसबुक में पहचान हुई। 24 वर्षीय युवती के मोबाइल पर काल करने लगा। दोनों की बातचीत होने लगी। बिहार से आकर दुर्ग स्टेशन में मिलने बुलाया। उसके बाद ग्रीन चौक के पास बातचीत करने होटल में ले गया। जहां खूद एक दवाई खाया। बातचीत के बीच युवती उल्टी करने लगी। इसके बाद वह अचेत हो गई। उसके साथ रातभर बलात्कार किया। वीडियो बना लिया। दूसरे दिन सुबह वह घर पहुंची। वीडियो और फोटोज उसके मोबाइल पर भेज दिया। धमकी देने लगा कि किसी से शिकायत की, तो सारे वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर देगा। वह डर गई और जब भी वह बिहार से आता था। उसे दुर्ग रेलवे स्टेशन आने के लिए दबाव डालता था। युवती ने घटना की जानकारी अपने भाई को दी। जब उसका भाई फोन पर समझाने की कोशिश किया। आरोपी उसके भाई के साथ गाली गलौज कर दिया। इसके बाद थाना में शिकायत की।
आईडी की आड़ में दुर्ग के होटलों में चल रहा खेल
मोहन नगर थाना अंतर्गत एक साल में बलात्कार के कई ऐसे मामले आए जिसमें युवतियों के साथ होटल में बलात्कार हुआ है। होटल संचालक ग्राहको से आईडी जमा कराते है और महिला पुरुष को अकेले मिलने के लिए कमरा उपलब्ध करा देते है। पुलिस जब पुछताछ करती है, तो आईडी की दुहाई देते है। पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाती।
2 से 4 घंटे के लिए उपलब्ध करा देते है कमरा
पुलिस को देखने में आया है कि अक्सर कपल होटलों को 2 से चार घंटे के लिए की बुक करते है। अनैतिक कार्य कर निकल लेते है। बाद में प्रकरण पुलिस के पास आता है। ऐसे होटल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय पुलिस परेशान होती है। होटलों में होने वाले अपराधों पर रोक लगाने पुलिस को सख्त होना पडेगा। साथ ही होटल संगठनों को आगे आना होगा। पुलिस की मदद से ऐसे अपराधों पर अंकुश लगा सकते है।