महादेव एप ऑनलाइन गेमिंग में नुकसान की लेनदेन में फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

किडनैपर के साथ गोवा से 7 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार

CG Prime News @दुर्ग. दुर्ग पुलिस ने गोवा में रेड कार्रवाई करके ऑनलाइन गेमिंग एप महादेव बुक-456 की ब्रांच को ध्वस्त करने में सफलता पाई है। पुलिस ने आरोपी किडनैपर माठू सूर्यवंशी और ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 6 आरोपी सटोरियों को गोवा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी माठू सूर्यवंशी के खिलाफ बंधक बनाने और एक्सटार्शन के मामले में प्रकरण दर्ज किया है।पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग कराने वाले आरोपियों के पास से 1 लैपटाप, 5 मोबाईल, विभिन्न बैंकों के खाते और दस्तावेज जप्त किया है।

दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि 6 अगस्त को पोलसायपारा दुर्ग निवासी संजय ताम्रकार ने शिकायत की है कि उसका 23 वर्षीय बेटे सुयश ताम्रकार को गोवा में बंधक बना लिया गया है। वह सूर्या मॉल भिलाई निवासी माठू सूर्यवंशी एवं अन्य के साथ वो गोवा ऑनलाइन सट्टा का संचालन करने के लिए गया था। वहां सट्टा में नुकसान हो गया। नुकसान की भरपाई के लिए 10 लख रुपए की डिमांड किया उसका कहना था कि पैसा मिलने के बाद ही गोवा से छोड़ा जाएगा। एसपी ने तुरंत एक टीम को गठित कर गोवा भेजा। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने गोवा में रेड की। वहां से सुयश को सुरक्षित बचाते हुए माठू सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया।

गोवा पुलिस का मिला पूरा सहयोग

दुर्ग पुलिस ने पहले तकनीकी आधार पर पता किया। माठू सूर्यवंशी का लोकेशन गोवा आया। इसके बाद गोवा पुलिस से संपर्क करके उनकी मदद ली गई। दुर्ग पुलिस ने गोवा पुलिस के साथ रेश्क्यू ऑपरेशन चलाया। उन्होंने कैलावैडो बॉयपास, डी कोस्टा अपार्टमेन्ट में रेड मारी। वहां से सुयश ताम्रकार को बरामद किया। आरोपी माठू सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद आरोपी को गोवा से ट्रांजिट रिमांड दुर्ग लाया गया।

ऑनलाइन गेमिंग के 6 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग पुलिस ने बंधक युवक को बचाने के साथ ही वहां संचालित किए जा रहे ऑनलाइन सट्टा के पैनल को ध्वस्त किया है। पुलिस ने यहां ऑनलाइन सट्टा का संचालन करते हुए 6 युवकों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपियों में हिमांषु मिश्रा (27 वर्ष) निवासी जैन मंदिर मैथिल पारा दुर्ग, तुषार सूर्यवंषी (30 वर्ष) निवासी बाम्बे अवास उरला दुर्ग, प्रदीप यादव (20 वर्ष) निवासी शंकर नगर दुर्गा चौक दुर्ग, हिमांशु तिवारी (22 वर्ष) निवासी बुद्ध विहार शंकर नगर दुर्ग, जतिन चंद्राकर (23 वर्ष) निवासी शंकर नगर दुर्ग और मिथलेश राजपूत (28 वर्ष) निवासी शंकर नगर दुर्ग के नाम शामिल हैं।