बच्चे पर कार्रवाई मनाकर गृहमंत्री ने किया माफ
CG Prime News@भिलाई. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के स्वागत में कार्यकताओं ने रिसाली पहुंचने पर जमकर अतिशबाजी की। पटाखें की चिंगारी राह चल रहे एक व्यक्ति के सिर पर पड़ी। वह चोटिल हो गया। गुस्से में उसका नाबालिग बेटे ने गृहमंत्री के कार पर कड़ा पहने हाथ मार दिया, जिससए गाड़ी का कांच टूट गया। पुलिस ने नाबालिक को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन गृह मंत्री ने बच्चे को माफ कर दिया।
दरअसल गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू अपने जनमोत्सव के अवसर पर शनिवार को करीब 6 बजे कार्यक्रम में शामिल होने रिसाली पहुंचे। उनके कार्यकर्ताओं ने स्वागत में पटाखा फोड़ते हुए अतिशबाजी शुरु कर दी। इसी बीच एक नाबालिग बच्चा अपने पिता के साथ जा रहा था। पटाखा की चिंगारी उसके पिता के सिर पर गिर गई, जिससे उसे चोट आई। इस पर नाबालिग ने गुस्से में आकर गृहमंत्री के कार पर हाथ में कड़ा पहने हुए वार कर दिया। कार चालक के पीछे की सीट के खिड़की का कांच टूट गया। पुलिस को देख वह मौके से भाग गया। हल्ला हो गया कि गृहमंत्री के कार में पथराव हो गया। इधर पुलिस ने नाबालिग को खोजकर उसे थाना में बैठा दिया। शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि धक्का लगने पर किसी लड़के के हाथ का कड़ा गाड़ी के कांच पर पड़ा। उसमें क्रेक हो गया। पथराव जैसी कोई घटना नहीं है।