घर में फंदे पर झूलते मिली, जब तक अस्पताल ले गए रूक गई थी सांसें
CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में एक 14 साल की नाबालिग लड़की (Minor girl suicide) ने मोबाइल (Mobile) छीन लेने पर सुसाइड कर लिया। यह दिलदहला देने वाली घटना बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की 9 कक्षा की छात्रा थी। परिजनों ने 9वीं कक्षा की छात्रा से मोबाइल छीन लिया था। जिससे नाराज होकर उसके आत्मघाती कदम उठाने की आशंका है। कुछ दिन पहले एक 11 साल के बच्चे ने भी मोबाइल नहीं देने पर सुसाइड कर लिया था।
Read More: पत्नी पर चाकू से हमला करके कारोबारी ने लगाई घर में आग, सिलेंडर फटा तो जिंदा जल गया पति…
पढऩे के लिए कमरे में भेजा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात छात्रा अपने घर पर परिजन के साथ थी तभी परिजन ने उसे कमरे में जाकर पढ़ाई करने कहा था। आशंका है कि इसी से नाराज होकर छात्रा ने आत्मघाती कदम उठाया है। परिजनों ने बताया कि उन्हें जैसे ही पता चला तत्काल छात्रा को फंदे से उतारा। देर रात अपोलो अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने छात्रा के सुसाइड की जानकारी पुलिस को दी।
माता पिता की रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस ने रविवार को शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया। शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। पुलिस ने परिजनों और लड़की के दोस्तों से भी पूछताछ की है। फिलहाल बेटी के इस कदम से परिवार सदमे में है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।