Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » भिलाई के राधिका नगर में एक ही परिवार के 8 सदस्य मिले कोरोना संक्रमित, 4 और 6 साल का बच्चा भी पॉजिटिव

भिलाई के राधिका नगर में एक ही परिवार के 8 सदस्य मिले कोरोना संक्रमित, 4 और 6 साल का बच्चा भी पॉजिटिव

by cgprimenews.com
0 comments

भिलाई@ CG Prime News. एक तरफ कोरेाना का टीका लगने से लोगों को इस महामारी से जल्दी निजात मिलने की उम्मीद मिली है तो दूसरी ओर थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ रही है। राधिका नगर सुपेला में एक ही परिवार के आठ सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसमें 4 साल, 6 साल, 10 साल के बच्चे भी शामिल हैं। तालपुरी, भिलाई मेें एक ही परिवार के तीन सदस्य संक्रमित मिले हैं।

रविवार को कोरोना के दुर्ग जिले में कुल 56 नए संक्रमित मिले मरीज मिले हैं। जिसमें टाउनशिप के सेक्टर-1 से, रिसाली सेक्टर से, सेक्टर-7 से, सेक्टर-4 से, साकेत नगर, कोहका, चरोदा से दो, ग्राम ढौर से, बनिया पारा से, वैशाली नगर से, कादंबनी नगर दुर्ग से, हाउसिंग बोर्ड से, राम नगर, सुपेला से, बोरसी से वृंदा नगर से, पदमनाभपुर से, गुरुनानक नगर से, मैत्रीकुंज रिसाली से, वसुंधरा नगर भिलाई-तीन से, नेवई से एक संक्रमित शामिल हैं।

ad

You may also like

Leave a Comment