जिले में 71.59 प्रतिशत हुई वोटिंग, पाटन में सबसे ज्यादा 84.27 मतदाताओं ने किया मतदान

अब तीन दिसंबर को आने वाले नतीजे पर नजर, काफी रोचक रहा मतदान दिवस

CG Prime News@Durg. विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। इस बार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान की पूरी व्यवस्था की गई थी। सुविधाओं में भी विस्तार किया गया। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की भी सुविधा दी गई। वहीं मतदान केंद्र में पहुंचने वाले बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने में प्राथमिकता दी गई।

बहरहाल विधानसभा चुनाव के अंतर्गत जिले में 71.59 प्रतिशत वोटिंग हुई। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में पाटन में 84.27, दुर्ग ग्रामीण में 74.74, दुर्ग शहर में 66.36, भिलाई नगर में 66.34, वैशाली नगर में 65.71 तथा 67 अहिवारा में 72 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं अब ईवीएम की सभी पेटियों को मतदान केंद्रों से लाकर स्ट्रॉन्ग रूम में सील बंद कर दिया गया है। वहीं मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। ईवीएम की देखरेख के साथ ही परिसर की गतिविधि को जांचने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। वहीं चुनावी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला तीन दिसंबर को आएगा। भारत निर्वाचन आयोग ने तीस नवंबर तक एग्जिट पोल पर पाबंदी लगा दी है। वहीं राजनीतिक पंडितों का मानना है कि इस बार का विधानसभा चुनाव काफी रोचक रहा है। नतीजे के दिन ये तिलिस्म खुलेगा और कौन बाजीगर होगा, इसकी घोषणा की जाएगी।