छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में 70 लाख रुपए की लूट

सीजीप्राइमन्यूज.कॉम@ब्रेकिंग.दुर्ग/कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में गुरुवार सुबह 70 लाख रुपए की लूट हो गई। बाइक सवार लुटेरों ने आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर राइस मिल के दो कर्मचारियों से रुपए से भरा बैग छीन लिया। कवर्धा पुलिस ने 70 लाख रुपए लूट की घटना की पुष्टि की है। राइस मिल के दो कर्मचारी स्कूटी में 70 लाख रुपए लेकर कवर्धा से बिलासपुर जा रहे थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को पांडातराई और कुंडा थाने के बीच अंजाम दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लुटेरे बाइक में सवार होकर राइस मिल के कर्मचारियों का पीछा कर रहे थे। आरोपियों की संख्या दो है। इधर पुलिस ने जिला मुख्यालय सहित सीमाओं में नाकेबंदी कर दी है। लूट की बड़ी वारदात के बाद जिले सहित प्रदेशभर की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है।

Leave a Reply