CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में गुरुवार शाम 7 आईएएस (IAS TRANSFER) अफसरों के प्रभार में बड़ा फेरबदल किया गया है। बलरामपुर-रामानुजगंज कलेक्टर रिमीजीयूस एक्का को हटाकर राजेंद्र कुमार कटारा को जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है। ये आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है। ऋतुराज रघुवंशी को संचालक तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं प्रशिक्षण के पद पर पदस्थ किया गया है।
दिव्या उमेश मिश्रा को मिली जिम्मेदारी
डॉ. प्रियंका शुक्ला को विशेष सचिव स्वास्थ्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आईएएस (IAS) संजीव कुमार झा को एमडी पाठ्य पुस्तक निगम की भी जिम्मेदारी दी गई है। दिव्या उमेश मिश्रा को संचालक राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद तथा मिशन संचालक राज्य साक्षरता मिशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा जगदीश सोनकर को मिशन संचालक राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान की जिम्मेदारी दी गई है।