CG Prime News@ कवर्धा. कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने एएसपी ऋचा मिश्रा को पुष्पगुच्छ भेंटकर ज्वाइनिंग की बधाई दी। इधर एएसपी ने बेसिंग पुलिसिंग पर जोर देते हुए कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने का भरोसा दिलाया। बता दें पहली महिला एएसपी होगी, जो कबीरधाम में घुसपैठ बना रहे माओवादियों से लोहा लेगी। कानून की अलख जगाकर पुलिस के प्रति जनता में विश्वास जगाएगी।
छत्तीसगढ़ शासन गृह ( पुलिस ) विभाग , मंत्रालय महानदी भवन रायपुर के आदेश से अतिरक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा का भिलाई रेडियो से बिजापुर में स्थानांतरण हुआ। उन्होंने किन्हीं कारणों से ज्वाइनिंग नहीं कर सकी। फिर उनका तबादला जिला कबीरधाम कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने बधाई दी। उन्होंने कबीरधाम जिले की बेसिक पुलिसिंग की जानकारी दी और बेहतर कार्य करने निर्देशित किया। इस अवसर पर उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय पीआर कुजूर, अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला अजीत ओगरे, रक्षित निरीक्षक ख्रिष्ट नरगिस तिग्गा बघेल, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम, पंडरिया थाना प्रभारी निरीक्षक केके वासनिक एवं कार्यालयीन अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।