CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आत्मानंद स्कूल के एक प्राचार्य समेत पांच टीचर को बिलासपुर कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिया है। ये सभी टीचर स्कूल से गायब थे। यहां मध्यान्ह भोजन में मेन्यू का पालन नहीं किया जा रहा था। वहीं, एक टीचर ने उपस्थिति पंजी में एडवांस में अपना हस्ताक्षर कर दिया था। शिक्षकों की हरकत से नाराज कलेक्टर ने पांचों टीचर्स को निलंबित कर दिया है।
यह है पूरा मामला
कलेक्टर अवनीश शरण शनिवार को मस्तूरी ब्लॉक में सरकारी योजनाओं का हाल जानने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जयरामनगर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान पता चला कि स्कूल से प्राचार्य, संकुल समन्वयक समेत पांच टीचर बिना सूचना के गायब हैं। वहीं एक शिक्षक ने एडवांस में उपस्थिति पंजीयन में आने वाले सोमवार यानी 11 नवंबर की हाजिरी लगा दी है।
इन्हें किया जाएगा निलंबित
स्कूल में मध्याह्न भोजन की मेन्यू का भी पालन नहीं किया जा रहा था। निलंबन की अनुशंसा जिन शिक्षकों के विरुद्ध की गई है, उनमें स्वामी आत्मानंद स्कूल की प्राचार्य एम मोइत्रा, व्याख्याता एलबी मनोज कुमार तिवारी, व्याख्याता एलबी उषा महानंद, व्याख्याता एलबी प्रदीप कुमार राठौर और संकुल समन्वयक गणेश राम मिरी शामिल है।

