सबमर्सिबल पम्प और रेफ्रिजरेटर जब्त
CG Prime News@भिलाई. थाना कसडोल पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। सिलसिलेवार चोरी करने वाले 5 आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से 10 बाइक, एक सबमर्सिबल पम्प और रेफ्रिजरेटर को जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी के प्रकरण में जुर्म दर्ज किया है।
सीएसपी कौशल किशोर वासनिक ने बताया कि लगातार बाइक चोरी की शिकायतें मिल रही थी। एसपी विजय अग्रवाल ने सख्ती से कार्रवाई करने निर्देश दिए। टीआई रितेश मिश्रा ने पेट्रोलिंग टिम के साथ संदेहियों पर नजर रखना शुरू किया। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली। टीआई ने तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर दबिश दी और घेराबंदी कर एक संदेही को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य साथियों के बारे में खुलासा किया। आरोपी ग्राम टेमरी निवासी अजय (25 वर्ष), ग्राम खरहा आकाश कुमार (19 वर्ष), ताम्रध्वज (19 वर्ष), रोशन (20 वर्ष) मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के निशानदेही पर 10 बाइक, एक सबमर्सिबल और रेफ्रिजरेटर चोरी करना स्वीकार किया। जब्त सामग्री की कीमत 2 लाख 60 हजार से अधिक है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक रोहित राजहंस, आरक्षक प्रताप बंजारे, मृत्युंजय महिलांगे, सत्येन्द्र कश्यप, कमलेश्वर बर्मन और राजकुमार केंवट की सराहनीय भूमिका रही।