– ओडिशा और झारखंड की है महिलाएं
CG Prime News@भिलाई. फैशन इवेट्स कराने वाली पूर्व पर्षद और जेके फाउंटे्शन की डायरेक्टर टी जया रेड्डी ठगी की शिकार हो गई। दुबई में फैशन शो इवेंट कराने की झांसा देकर ज्वेलरी व्यापारी विजय जैन ने 17 लाख 88 हजार 328 रुपए की चपत लगाकर पूरा रकम गबन कर लिया। मॉडल बनने का ख्वाब बनाए ओडिशा और झारखंड की 40 महिलाएं अपनी रकम के लिए चक्कर लगा रही है। पुलिस ने आरोपी राजस्थान निवासी विजय जैन के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
भिलाई नगर भट्टी थाना टीआई केके कुशवाहा ने बताया कि सेक्टर-1 निवासी पूर्व पार्षद व जेके फाउंडेशन की डायरेक्टर टी जाया रेड्डी ने शिकायत की है कि रायपुर निवासी मृगमय सिंह से जेसीआई की मीटिंग में मुलाकात हुई। उसने इंटरनेशनल लेवेल पर फैसन शो इवेंट की बात हुई। उसने सराफा व्यापारी और आईडब्ल्यूएफसी कंपनी के मालिक विजय जैन इंटरनेशनल फैशन शो कराते है। उससे मुलाकात कराई। विजय ने दुबई में फैशन शो कराने दावा किया। उसके झांसे में आकर ओडिशा और झारखंड की 40 महिलाओं से जया रेड्डी ने संपर्क कर उन्हें मॉडलिंग के लिए तैयार किया। इधर विजय ने एक महिला से 45 हजार रुपए फीस मांग की। जया रेड्डी ने 17 लाख 88 हजार 328 रुपए कलेक्शन कर विजय के बैंक एकाउमट में गुगल-पे और फोन पे के माध्यम से ट्रांसफर किया। विजय ने पूरा रकम लेकर गबन कर दिया। दुबई में फैशन शो इवेंट नहीं कराया। रकम वापस मागने पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दे रहा है। सेक्टर -1, सडक एवेन्यू सी, क्वाटर नंबर 6/ए निवासी बीजेपी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष, पूर्व पार्षद और जेके फाउंडेशन की डायरेक्टर टी जाया रेड्डी की शिकायत पर आरोपी विजय जैन के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

