Monday, December 29, 2025
Home » Blog » पूर्व कांग्रेस नेता के छोटे भाई उपसरपंच को गोली मारने वाले 2 सगे भाई समेत 4 गिरफ्तार, जमीन का था विवाद

पूर्व कांग्रेस नेता के छोटे भाई उपसरपंच को गोली मारने वाले 2 सगे भाई समेत 4 गिरफ्तार, जमीन का था विवाद

by CG Prime News
0 comments

अंबिकापुर। बलरामपुर जिले के पूर्व कांग्रेस नेता के छोटे भाई शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम परेवा निवासी उपसरपंच को 19 अक्टूबर को नकाबपोश 2 युवकों ने पिस्टल से 2 गोली मार दी थी। उपसरपंच अपने खेत से टमाटर की फसल देखकर लौट रहे थे। एक गोली उनके पेट के आरपार निकल गई थी, जबकि दूसरी गोली हाथ को छूकर निकली थी। उनका इलाज रायपुर में चल रहा है। इधर पुलिस वारदात के 24 घंटे के भीतर ही गोली चलाने वाले 2 मुख्य आरोपी समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें 2 आगे भाई भी शामिल हैं। जमीन विवाद पर आरोपियों ने उपसरपंच को गोली मारी थी।

मामले का खुलासा बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर रमन ने जिला पुलिस मुख्यालय में सोमवार को किया। उन्होंने बताया कि उपसरपंच व एक आरोपी के बीच पुराना जमीन विवाद था। इसी रंजिश वश उसने रेकी करने के बाद 19 अक्टूबर की शाम अपने एक साथी के साथ उन्हें गोली मार दी थी।

आरोपियों को पुलिस ने किया है गिरफ्तार

पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम परेवा निवासी सुकेश यादव पिता जंगी राम यादव 22 वर्ष, ग्राम गिरजापुर निवासी संतोष पैंकरा उर्फ बोखा पिता स्व. भदेश्वर 25 वर्ष व उसका सगा बड़ा भाई विश्वनाथ पैंकरा 28 वर्ष तथा झारखंड के डाल्टनगंज सिंचाई कॉलोनी निवासी अश्विनी चौबे पिता सत्यनारायण चौबे 28 वर्ष शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त पिस्टल, 4 खाली कारतूस, 1 मैग्जीन, 2 जिंदा कारतूस, 2 बाइक व एक मोबाइल जब्त किया है। पुलिस ने चारों को धारा 109, 3(5) बीएनएस तथा 25-27 आम्र्स एक्ट के तहत सोमवार की शाम जेल भेज दिया है।

ad

You may also like