32 बंगला IPS पति-पत्नी के घर पर ED की दबिश, गोपनीय स्थानों में रखे दस्तावेज खंगाल रहीं टीम

CG Prime News@भिलाई. आईएएस अंबलगन पी के 32 बंगला समेत सभी ठिकानों पर सीआरपीएफ जवानों के साथ ED की टीम पहुंची है। सूचना मिलते ही दुर्ग जिले के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इधर टीम ने आईएएस अंबलगन पी के बंगले में जांच शुरू कर दी है। अलमारी, दीवान, बैंक, माइनिंग दस्तावेज और पूरे घर का कोना-कोना खंगाल रहीं है।

पी अंबलगन अभी पर्यटन एवं संस्कृति सचिव हैं। इससे पहले वो खनिज सचिव रहे हैं। उनकी पत्नी अलरमेल मंगई सूबे की फायनेंस सेक्रेट्री के साथ ही कमिश्नर और सेक्रेट्री नगरीय प्रशासन जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रही हैं। बता दें छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर ईडी की छापेमार कार्रवाई चल रही है। आईएएस पी अंबलगन एवं उनकी पत्नी के निवास पर ईडी का छापा सुबह से जारी है। आधा दर्जन से अधिक ED की टीम सीआरपीएफ जवानों के साथ उनके 32 बंगला निवास पर मौजूद हैं। CG के चार स्थानों पर दबिश दी हैं। ईडी की करीब 20 टीम कल रात रायपुर के विभिन्न होटलों में रुकी थी। वहां से अलसुबह चिन्हित लोगों के ठिकाने पर एक साथ कार्रवाई की जा रही है।