सूर्या मॉल के पास नो पार्किंग में खड़ी 25 गाडिय़ों को क्रेन से उठाया गया

वाहन चालकों को ऑनलाइन चालान भेजा जा रहा

भिलाई। सत्ता बदलते ही पुलिस प्रशासन द्वारा सबसे ज्यादा चोट अतिक्रमण व नो पार्किंग में खड़ी गाडिय़ों को पहुंचाई जा रही है। एसपी रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर जिलेभर में कार्रवाई की जा रही है।

सोमवार को सूर्या मॉल क्षेत्र में नो पार्किंग में खड़ी गाडिय़ों को क्रेन से उठाया गया। उप पुलिस अधीक्षक सतीष ठाकुर ने सूर्या मॉल के प्रबंधक को सड़क पर वाहन न खड़ा हो, इसके लिए गार्ड तैनात करने कहा। २५ वाहनों को क्रेन की मदद से उठाकर यातायात मुख्यालय नेहरू नगर लाकर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन मालिकों को सड़क पर वाहन खड़ा न करने की समझाइश दी गई। इसी प्रकार शहर के अन्य प्रमुख मार्ग नेशनल हाइवे, मार्केट क्षेत्र में खड़े नो पार्किग वाहनों पर ई-चालान मशीन के माध्यम से वाहन मालिकों के मोबाइल नंबर पर ऑनलाइन चालान भेजा जा रहा है।