– आधी रात को आग बुझाने दमकल कर्मियों ने की मशक्कत
CG Prime News@भिलाई. भिलाई नगर हॉस्पिटल सेक्टर की झोपड़ियों में अचानक आग लग गई। आग लगने से करीब 25 झोपड़ियां जलकर खाक हो गई। मौके पर दमकल कर्मी पहुंचे। चार घंटे की कड़ी मशक्त कर आग बुझा लिया।
भिलाई नगर टीआई राजेश साहू ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात 2 बजे की घटना है। हॉस्पिटल सेक्टर में झोपड़ी बनाकर 25 से 30 परिवार रहता था। लगभग सभी सेक्टर 9 हॉस्पिटल और डाक्टरों के बंगलों पर साफ-सफाई का काम करते हैं। अचानक आग लगी। पॉलिथीन तेजी से जलने लगी और एक के बाद एक झोपड़ी में आग बढ़ती गई। देखते ही देखते 25 झोपड़ियां जलकर खाक हो गई। गनीमत इतनी थी कि लोगों ने अपनी सूझबूझ दिया। जैसे ही आग लगी। लोग अपने बच्चों और परिवार को साथ लेकर घर छोड़कर बाहर निकल गए, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। झोपड़ी में रहने वालों के गृहस्थ का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना दमकल कर्मियों को दी गई। वे मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर 3 से 4 घंटे में आग को बुझा दिया। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।

