Monday, December 29, 2025
Home » Blog » बालोद जिले के डौंडी में जंगली हाथियों का कहर, 25 हाथियों के दल ने किया कई गांवों की फसल को बर्बाद

बालोद जिले के डौंडी में जंगली हाथियों का कहर, 25 हाथियों के दल ने किया कई गांवों की फसल को बर्बाद

by cgprimenews.com
0 comments

बालोद@CGPrimeNews. बालोद जिले के डौंडी ब्लॉक में जंगली हाथियों के दल ने तीस गांवों के किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया है। हाथियों के दल को डौंडी ब्लॉक के रजौली का जंगल भा गया है। पिछले 48 घंटे से 25 हाथियों का दल रजौली के जंगल में ही है। रविवार सुबह 5.30 बजे हाथियों की चिंघाड़ से पूरा जंगल गूंज उठा। चार दिनों से तो हाथी जिले में ही चहल कदमी कर रहे हंै। अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन हाथियों ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। गुरुर से लेकर डौंडी ब्लॉक के ग्राम रजोली तक लगभग 30 गांव की सीमाओं से होकर फसलों को रौंदते गुजर रहे है। वन विभाग के मुताबिक अभी तक लगभग 80 एकड़ के फसल का नुकसान होने की जानकारी है। अभी वास्तविक रिपोर्ट नहीं आई है। जंगली हाथियों का दल पहले दल्लीराजहरा फिर डौंडी के जंगल में डेरा जमाए हुए है। जिससे जंगल के आस-पास रहने वाले ग्रामीण काफी दहशत में है। वहीं वन अमला लगातार जंगली हाथियों की मॉनीटरिंग कर रहा है। ताकि जानमाल का ज्यादा नुकसान न हो।

ad

You may also like

Leave a Comment