Home » Archives for March 2024
Monthly Archives

March 2024

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव (Lok sabha chunav 2024) के प्रचार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप के साथ माहौल भी गरमा रहा है। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए साथ ही सीएम विष्णु देव साय पर भी निशाना साधा। उन्होंने दुर्ग में कांग्रेस के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि भाजपा की सेटिंग हो गई है। भाजपा घोटाले की बात कहती है, लेकिन वो उसी घोटाले के आरोपियों के साथ मिलकर चावल, कोयला और शराब का काम कर रही है। शराब घोटाला को लेकर एसीबी ने अपराध दर्ज किया है, लेकिन संविधान कहता है कि जितना लेने वाला आरोपी है, उतना ही देने वाला भी आरोपी होता है। 12 हजार करोड़ रुपए का आरोप लगाया उसकी वसूली का क्या हुआ ? जीएसटी का क्या हुआ ? कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसका मतलब है कि शराब सप्लायर के साथ मौजूदा विष्णुदेव साय सरकार की सेटिंग हो गई है।

जनता को सिखाना होगा सबक
दुर्ग में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस बार संविधान को बचाने का संकट खड़ा हो गया है। ये आम चुनाव नहीं खास चुनाव है। जनता को इस बार भाजपा को सबक सिखाना ही होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल में चल रही सभी जन हितैषी योजनाओं को भाजपा बंद करती जा रही है। कांग्रेस 3 लोगों में हर एक राशन कार्ड में 35 किलो चावल देती थी। भाजपा अब इसे 5 किलो प्रति व्यक्ति कर रही है। बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया गया। राजीवन युवा मितान योजना बंद हो गई।

होटल में बैठकर कर रहे वसूली
भूपेश बघेल ने कहा कि, भाजपा चावल घोटाला को लेकर आरोप लगा रही थी। सरकार बनी तो हमने सोचा कि अब चावल का मिलिंग चार्ज कम होगा, लेकिन उल्टा बढ़ गया। भाजपा के मंत्री फाइव स्टार होटल में बैठकर वसूली कर रहे हैं। राइस मिलर 40 रुपए का विष्णु जी को भोग लगा रहे हैं। बता दें कि शनिवार को दुर्ग स्थित राजीव भवन में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का चुनाव कार्यालय खोला गया। जिसके उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे, गुरु रुद्र कुमार, लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव, अरुण वोरा सहित कई बड़े नेता शामिल रहे।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर सेंट्रल जेल में कैदियों के दो गुटों ने जमकर उत्पात मचाया। कैदियों ने फिल्मी स्टाइल में खाने के चम्मच और छड़ को हथियार बनाकर एक दूसरे पर हमला किया। बिलासपुर सेंट्रल जेल में गैंगवार की घटना होली से पहले की है। घायल कैदियों का जेल अस्पताल में इलाज कराया गया। अब पूरे मामले की जांच के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर लिया है।

किया एक दूसरे पर हमला
अपराधियों ने जेल के अंदर चम्मच और छड़ को घिसकर हथियार बनाया था। 22 मार्च को विवाद के दौरान मौसीन खान उर्फ चूहा, आसिफ खान, रफीक खान, इंदीत खान, अब्दुल अयाज खान, अब्दुल मेहताब खान ने मिलकर अल्ताफ खान, फिरोज खान, जलील खान, कमर अली खान पर हथियार से हमला कर दिया। दूसरे पक्ष के लोगों ने भी जमकर मारपीट की।

वर्चस्व की लड़ाई
बिलासपुर सेंट्रल जेल में समुदाय विशेष के अपराधियों के बीच अलग-अलग गुट हैं। जिनके बीच वर्चस्व को लेकर पुरानी लड़ाई चल रही है। इन अपराधियों में रायपुर, कवर्धा और कोरबा के बदमाश शामिल हैं। इनमें बिलासपुर का गुट अलग है। एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस की टीम मामले की जांच करने जेल पहुंची। जेल अधीक्षक खोमेश मंडावी से प्रतिवेदन लेकर कैदियों से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया। पुलिस ने जांच के बाद 11 बंदियों के खिलाफ बलवा और जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@कवर्धा. छत्तीसगढ़ में सांसद के घर चोरी की घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल यह पूरी घटना राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय के कवर्धा स्थित आवास की है। जहां एक युवकदीवार फांदकर सांसद के घर में चोरी की नियत से घुसने का प्रयास कर रहा था। वो तो गनीमत थी वहां तैनात पुलिस के जवान ने युवक को देख लिया। जवान की तत्परता से बदमाश घटना को अंजाम नहीं दे सका। गनमैन ने आरोपी को पकडऩे के लिए दौड़ाया, लेकिन वह भागने में कामयाब रहा। मामला कवर्धा सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

पुलिस में नहीं की शिकायत
ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि इसके बाद सांसद की ओर से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। सिटी कोतवाली प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि वायरल वीडियो के जरिए उन्हें भी सांसद आवास में चोरी की कोशिश का पता चला है, लेकिन अभी केस दर्ज नहीं कराया गया है।

बाउंड्री से कूदकर अंदर पहुुंचा
जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह 4 बजे एक युवक सांसद के घर की बाउंड्री वॉल कूदकर अंदर घुसा। वो घर में घुसने ही वाला था कि वहां तैनात सुरक्षाकर्मी की नजर उस पर पड़ गई। उसने युवक को पकडऩे की कोशिश की, लेकिन बदमाश तेजी से दीवार फांदकर बाहर निकल गया। गनमैन ने उसे काफी दूर तक दौड़ाया भी, लेकिन वो पकड़ में नहीं आ सका।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दुर्ग जिले (IT Raid In Durg) में भाजपा के बड़े नेता के घर शनिवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा पडऩे से हड़कंप मच गया है। रायपुर की आईटी टीम ने पुलगांव रोड के महेश कॉलोनी में स्थित भाजपा नेता (Durg BJP) के घर और बिल्डर के कार्यालय में छापेमार कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारियों ने भाजपा नेता चतुर्भुज राठी की अमर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कार्यालय को सील कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि तीन अलग-अलग कंपनियों के जरिए भाजपा नेता राठी ने इनकम टैक्स की चोरी की है। आईटी के अधिकारियों ने पूरे कार्यालय को सील कर दिया है।

विधानसभा चुनाव से पहले आए थे चर्चा में
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से कुछ महीनों पहले ही बिल्डर चतुर्भुज राठी ने भाजपा ज्वाइन किया था। चतुर्भुज राठी दुर्ग जिले के बड़े व्यापारी है। विधानसभा चुनाव के दौरान चतुर्भुज राठी ने टिकट की दावेदारी की थी। पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। चुनाव के दौरान बीजेपी नेता राठी ने टिकट की दावेदारी का जमकर प्रचार-प्रसार किया था और शहर में बैनर-पोस्टर भी लगाए थे। कुछ भाजपा नेताओं ने इसका विरोध भी किया था। पार्टी ने चतुर्भुज राठी को दावेदारी ना देकर गजेंद्र यादव को मैदान में उतारा था।

छावनी में भी मारा छापा
मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने दुर्ग जिले में एक साथ कई जगहों पर छापा मारा है। जिसमें कई नामी बिल्डर भी शामिल है। चतुर्भुज राठी के साथ-साथ भिलाई के छावनी क्षेत्र में भी किसी बड़े व्यापारी के यहां आईटी की रेड पड़ी है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये रेड किसके यहां पड़ी है।

दुर्ग जेल में गैंगस्टर तपन सरकार और महादेव सट्टा ऐप के आरोपियों को VIP ट्रीटमेंट, कलेक्टर-SP ने मारा छापा तो सीन देखकर रह गए दंग

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग सेंट्रल जेल (Durg Central Jail) में बंद गैंगस्टर और हत्या के आरोपियों की वीआईपी ट्रीटमेंट को देखकर कलेक्टर और एसपी दंग रह गए। दरअसल इस बात का खुलासा तब हुआ जब कलेक्टर ने टीम बनाकर सेंट्रल जेल में दबिश दी। जहां बैरक में बंद गैंगस्टर और कुख्यात अपराधी काजू, बादाम खाते मिले। वहीं हत्या के मामले में सजा काट रहे बंदी नुकीली चाकू के साथ सोते हुए मिले। महादेव सट्टा ऐप और हत्या के आरोपी दीपक नेपाली, तपन सरकार और मुक्कु नेपाली जैसे अपराधियों को वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है।

एसपी ने लगाई फटकार
दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने अपनी टीम के साथ मंगलवार देर रात केंद्रीय जेल दुर्ग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एएसपी अभिषेक झा और 96 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। जब वे जेल की बैरक में पहुंचे तो चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई। इस पर एसपी ने जेल अधीक्षक को जमकर फटकार लगाई।

मोबाइल और सिम कार्ड भी मिले
दुर्ग जेल में अधिकारियों के छापे से जेल में हड़कंप मच गया। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीम जैसे ही बैरक में पहुंची तो सब अचंभित रह गए। बैरक के अंदर मोबाइल फोन, सिम कार्ड, उस्तरा, ब्लेड और हाथ से बनाया हुआ चाकू जैसे कई हथियार मिले। इसके अलावा बैरक से गांजा चिलम, बीड़ी, सिगरेट और खाने के सामान बरामद किया। जेल में हथियार, मोबाइल और कुख्यात बदमाशों को वीआईपी ट्रीटमेंट देने से नाराज एसपी ने जेल अधीक्षक को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने की हिदायत दी।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी महापौर ने 6 पार्षदों और 2500 कार्यकर्ताओं के साथ BJP में किया प्रवेश, अल्पमत में आई निगम सरकार

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@जगदलपुर. लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी को फिर एक बार बड़ा झटका मिला है। जगदलपुर में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। कांग्रेस महापौर के साथ 6 पार्षद और 2500 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा की सदस्यता ले ली है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में सभी बीजेपी में शामिल हो गए। बता दें कि जगदलपुर में पहले चरण का चुनाव होना है।

मुख्यमंत्री के सामने हुए भाजपा में शामिल
बस्तर लोकसभा सीट में जीत के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लगातार सभाएं कर रहे हैं वहीं आज उम्मीदवार महेश कश्यप के नामांकन दाखिल करने से पहले शहर के मिशन ग्राउंड में आयोजित चुनावी सभा को मुख्यमंत्री ने संबोधित किया। इस दौरान करीबन 2500 कार्यकर्ताओं के साथ महापौर सफीरा साहू और छह पार्षद भाजपा में शामिल हुए। इस उलटफेर के साथ अब 48 पार्षदों वाले जगदलपुर नगर निगम में भाजपा बहुमत में आ गई है। पहले निगम में कांग्रेस के 29 और भाजपा के 19 पार्षद थे।

मंत्री के घर होली मिलन का खाना खाकर 200 लोग बीमार, अस्पताल में बिस्तर पड़ गए कम, जमीन पर लेटाकर कर रहे इलाज

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में होली मिलन समारोह में खाना खाकर 200 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मंत्री रामविचार नेताम के घर आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं। जिले के सनावल में मंत्री रामविचार नेताम के घर होली मिलन समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें शामिल करीब 200 लोग उल्टी-दस्त की चपेट में आ गए हैं। उल्टी-दस्त से पीडि़तों में सनावल, वाड्रफनगर, रामानुजगंज, डिंडो, बगरा, रामचंद्रपुर सहित आसपास के कई गांवों के लोग शामिल हैं। उल्टी-दस्त का कारण फूड प्वाइजनिंग बताया गया है।

बेड कम पड़ गए
जानकारी के मुताबिक, होली के दिन से फूड प्वाजनिंग के कारण सनावल, डिंडो, रामानुजगंज, वाड्रफनगर के अस्पतालों में छिटपुट लोग पहुंचने लगे। बुधवार को एकाएक पीडि़तों की संख्या बढ़ी तो सीएमएचओ बलरामपुर डॉ. बसंत सिंह ने डिंडो, बगरा, रामचंद्रपुर और सनावल के स्वास्थ्य केंद्रों को एलर्ट कर दिया। कुछ लोगों का इलाज वाड्रफनगर और रामानुजगंज के अस्पतालों में किया गया।

अस्पताल में बेड पड़ गए कम
प्रभावितों में ज्यादातर लोग मंत्री के घर होली मिलन समारोह में गए थे। कुछ लोगों का इलाज वाड्रफनगर, अंबिकापुर और यूपी के अस्पतालों में भी चल रहा है। फूड प्वाइजनिंग के शिकार लोगों की संख्या लगातार बढऩे से अस्पतालों में बेड कम पड़ गए हैं। जिसके कारण जमीन पर लिटाकर पीडि़तों का इलाज किया जा रहा है।

devendra yadav

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया आखिरकार कांग्रेस ने पूरी कर ली। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के बचे हुए पांच सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। जिसमें सबसे चौंकाने वाला नाम भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव है। जिसे पार्टी ने बिलासपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। मनी लॉड्रिंग केस में फंसे विधायक यादव पर पार्टी ने अपना भरोसा कायम रखा है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की सरगुजा सीट से शशि सिंह, राजगढ़ से मेनका देवी सिंह औरकांकेर से बीरेश ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है।

राजनांदगाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश के बाद अब बिलासपुर में भी भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को लोकसभा प्रत्याशी बनाने का विरोध शुरू हो गया है। नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष ने कांग्रेस भवन के सामने धरने पर बैठकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने बिलासपुर लोकसभा से देवेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया है। जिससे बिलासपुर के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के मन में विरोध का स्वर फूटने लगा है। उनके नाम की घोषणा होने के बाद से सोशल मीडिया पर देवेंद्र यादव को बाहरी बताकर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। सवाल यह किया जा रहा है कि क्या बिलासपुर में सशक्त नेतृत्व की कमी है।

ईडी ने मारा था छापा
बीते महीने 21 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर-5 और हाउसिंग बोर्ड स्थित निवास पर छापा मारा था। प्रदेश के बहुचर्चित कोयला घोटाला से तार जुड़े होने की जानकारी के बाद ईडी के अधिकारियों ने विधायक के यहां दबिश दी थी। उनके खिलाफ कई अहम सबूत होने का भी दावा किया है।

देवेंद्र करेंगे शक्ति प्रदर्शन
बिलासपुर लोकसभा के प्रत्याशी और कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव प्रत्याशी चयनित होने के बाद गुरुवार को पहली बार बिलासपुर जाएंगे। वैसे तो देवेंद्र दोपहर 2.15 बजे दुर्ग से इंटर सिटी ट्रेन से बिलासपुर जाएंगे, लेकिन उनके शक्ति प्रदर्शन की तैयारी दुर्ग स्टेशन से लेकर बिलासपुर तक की गई है। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर 2 हज़ार से ज्यादा भीड़ जुटाने की तैयारी देवेंद्र यादव के समर्थकों ने की है। बिलासपुर में 5 हजार भीड़ जुटाने की बात कही जा रही है। इस तरह देवेंद्र पहले दौरे के जरिए ही क्षेत्र में अपना शक्ति प्रदर्शन करते नजर आएंगे।

CG में E-स्कूटी की बैटरी फटने से युवती घायल, कमरे में चार्ज कर रही थी स्विच बंद करते ही हुआ जोरदार धमाका

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी (E Scooter) की बैटरी फटने से हड़कंप मच गया है। बैटरी फटने से एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। यह पूरी घटना सूरजपुर जिला मुख्यालय से लगे ग्राम चंद्रपुर में मंगलवार रात की है। जहां इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की बैटरी चार्जिंग के दौरान फट गई। धमाके के बाद घर में भीषण आग लग गई। जिसमें एक युवती बुरी तरह से झुलस गई, वहीं उसकी छोटी बहन को भी चोट लगी है। घायल युवती को उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं पड़ोसियों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

रूम के अंदर चार्जिंग में लगाया था बैटरी
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चंद्रपुर में मार्केटिंग का काम करने वाली युवती पार्वती सिंह (22) ने मंगलवार रात 9 बजे इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी (Electric Scooter Battery) की बैटरी निकालकर कमरे के अंदर चार्ज पर लगा दिया। पास ही वह खाना बना रही थी। कुछ देर बाद स्कूटी की बैटरी से उसने धुआं निकलते देखा, तो उसने चार्जर का स्विच बंद किया। स्विच बंद करते ही स्कूटी की बैटरी में जोरदार धमाका हुआ। धमाके के बाद घर में आग लग गई।

आग की चपेट में आई युवती
घायल युवती के परिजनों ने बताया कि पार्वती आग की चपेट में आकर झुलस गई, वहीं उसकी बहन चंद्रवती को मामूली चोट आई। कुछ दूर रहने वाले रिश्तेदारों ने कमरे में आग लगा हुआ देखा, तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी। पार्टी के इस फैसले के बाद छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को झटका लगा है। कांग्रेस और विपक्षी दलों के बने इंडिया गठबंधन की सदस्य आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से खुद को बाहर कर दिया है। प्रदेश में पार्टी कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी।

प्रत्याशी उतारने की थी संभावना
लंबे समय से आम आदमी पार्टी से जुड़े नेता लोकसभा चुनाव लडऩे के लिए टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन पार्टी के इस फैसले के बाद कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है। हालांकि पार्टी से जुड़े लोगों का कहना है कि हम भले लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे। विधानसभा चुनाव में पार्टी ने कई सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। इसे देखते हुए लोकसभा चुनाव में भी प्रत्याशियों को उतारने की संभावना जताई जा रही थी।

नहीं हुई नए अध्यक्ष की नियुक्ति
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में आप का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था। चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ के आप अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने 16 जनवरी को 6 प्रमुख पदाधिकारियों के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के 2 महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पार्टी के नए अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो पाई है।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ में होली के दिन बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। बलौदाबाजार जिले में नशे में धुत युवकों ने पिता के सामने ही उसकी जवान बेटी की नाक काट दी। घटना सोमवार देर रात ग्राम छेरकापुर की है। हमले में गंभीर रूप से घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।

यह है पूरा घटनाक्रम
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम छेरकापुर में होली की रात सोमवार को बुजुर्ग खेदू धीवर के घर के सामने शराब में धुत 3-4 लड़के गालीगलौज और विवाद कर रहे थे। शोर सुनकर बुजुर्ग खेदू बाहर निकला और लड़कों को ऐसा करने से मना किया। इस पर उन्होंने उसकी बेदम पिटाई शुरू कर दी। पिता के चिल्लाने की आवाज सुनकर बेटा वीर सिंह धीवर और नरसिंह धीवर बाहर निकले। दोनों बेटे बदमाश युवकों से पिता को छुड़ाने लगे। इस दौरान आरोपियों ने दोनों बेटों को भी पीटना शुरू कर दिया। बदमाशों ने चाकू से दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। जिससे वे घायल हो गए। दोनों के सीने और हाथ पर चाकू से वार किया गया। पिता को चाकू लगा देख, नरसिंह धीवर की बेटी बाहर आई। इस पर आरोपियों ने चाकू से युवती की नाक काट कर उसे भी घायल कर दिया।

युवती की बहन पर भी किया हमला
मामले की शिकायत पलारी थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। वहीं युवती की छोटी बहन के हाथ पर भी आरोपियों ने चाकू से हमला किया गया है।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@जगदलपुर. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने एफआईआर किया। वहीं दूसरी ओर बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा और जगदलपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष के खिलाफ सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज किया गया है। दोनों नेताओं के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगा है। मिली जानकारी के अनुसार कवासी लखमा और कांग्रेस जिला अध्यक्ष के ऊपर पैसे बांटने का आरोप है। जिसकी तस्वीर भी सामने आई है। इसी को आधार बनाकर चुनाव आयोग ने मामला दर्ज करवाया है।

मिली जानकारी के अनुसार होलिका दहन के दिन बस्तर लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा जगदलपुर पहुंचे थे। इस दौरान मां दंतेश्वरी मंदिर के सामने होलिका दहन का आयोजन करने वाली समिति ने लखमा से कार्यक्रम को लेकर चंदा मांगा था। जिसके बाद खुद लखमा ने अपने हाथों से उन्हें पैसे दिए थे। वहीं कुछ लोगों ने इसकी तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर ली। बीजेपी ने भी इस मामले को मुद्दा बनाया

जिसके बाद यह मामला चुनाव आयोग के पास पहुंचा। 25 मार्च की देर शाम जगदलपुर सिटी कोतवाली में कवासी लखमा और जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 और आईपीसी की धारा 171 बी, 171 ग, 171 ई और 188 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

Newer Posts