डबरापारा शासकीय उचित मूल्य दुकान में सेंधमारी, 130 क्विंटल चावल पार

सीजी प्राइम न्यूज

आरी से ताला काटा, हिरासत में दो संदेही

@CG Prime News @Dakshi Sahu Rao

भिलाई. खुर्सीपार डबरापारा स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में सेंधमारी हो गई। चोरों ने ताला को आरी से काटकर दुकान में रखे 130 क्विंटल चावल चोरी कर ले गए। सुरभित महिला स्व सहायता समूह संचालक की शिकायत पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार और मंगलवार दरमियानी रात की है। डबरापारा पश्चिम स्थित सुमित महिला स्वसहायता समिति की दुकान है। दुकान संचालक हितग्राहियों को चावल वितरीत करने के बाद दुकान में ताला लगाया और घर चला गया। दूसरे दिन सुबह जब दुकान पहुंचा। देखा शटर में लगा ताला को बदमाशों ने आरी से काट दिया और दुकान के अंदर रखे १३० क्विंटल चावल पार कर दिए। मामले को संज्ञान में लेते हुए आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हलांकि चोरों ने चावल को बेच दिया है, लेकिन उन्हीं आरोपियों से रिकवरी कराई जाएगी।