Friday, January 2, 2026
Home » Blog » जिले में बनेंगे 10 नए स्वामी आत्मानंद स्कूल, डीएमएफ से मिलेगी राशि

जिले में बनेंगे 10 नए स्वामी आत्मानंद स्कूल, डीएमएफ से मिलेगी राशि

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

-जिले के कॉलेजों के रिनोवेशन व अधोसंरचना विकास के लिए डीएमएफ की बैठक में 5 करोड़ अनुमोदित

-गंभीर कुपोषित बच्चों को प्रोटीन तथा दवाई उपलब्ध कराने और आंगनबाड़ी केन्द्रों की मरम्मत हेतु डीएमएफ में राशि स्वीकृत

CG Prime News@दुर्ग. कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला खनिज संस्थान न्यास की बैठक हुई। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण नियंत्रण, सतत् आजीविका, भौतिक अधोसंरचना एवं अन्य विकास कार्यों के लिए 60 करोड़ की राशि अनुमोदित की गई।

शिक्षा के क्षेत्र में 10 नए आत्मानंद स्कूलों का निर्माण, महाविद्यालयों का जीर्णोद्धार, प्राथमिक शालाओं में बच्चों की बैठक व्यवस्था व संचालित स्कूलों में अधोसंरचना एवं उपकरणों की उपलब्धता के लिए प्रस्तुत सभी प्रस्ताव स्वीकृत किए गए। स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिला चिकित्सालय के जीर्णोद्धार एवं रख-रखाव के लिए राशि स्वीकृत की गई। सतत् आजीविका हेतु नगरीय व ग्रामीण निकायों में स्वरोजगार हेतु विभिन्न गतिविधियों के संचालन हेतु राशि स्वीकृत की गई। इसके अलावा दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में अधोसंरचना विकास कार्यों के लिए 45 लाख जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों हेतु प्रति विधानसभा 35 लाख एवं सभी सदस्यों के क्षेत्र में विकास कार्यों हेतु प्रति सदस्य हेतु 10 लाख स्वीकृत किए गए।

शिक्षा- कलेक्टर ने बताया कि दुर्ग शिक्षाधानी है। यहां कई कॉलेज एवं स्कूल हैं जहां से पढ़कर निकले छात्रों ने देश-दुनिया में जिले और राज्य का परचम लहराया है। ऐसे में जिले के शिक्षण संस्थाओं की गुणवत्ता को और बेहतर करना हमारी प्राथमिकता है। जिले में 10 स्वामी आत्मानंद स्कूल, खेल मैदान व उपकरण, पेवर ब्लॉक, बाउंड्रीवाल, कम्प्यूटर लैब व डिजिटल क्लास रूम निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई है। जिले में 42 आत्मानंद स्कूल संचालित हैं जिनमें 28 अंग्रेजी माध्यम व 14 हिंदी माध्यम में संचालित हैं। इसके साथ जिले के सभी प्रमुख महाविद्यालयों के अधोसंरचनात्मक विकास एवं आधुनिकीकरण हेतु 5 करोड़ राशि स्वीकृत की गई।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु जिला चिकित्सालय दुर्ग के अपग्रेडेशन, उपकरण की उपलब्धता, व चिकिसा अधिकारी एवं कर्मचारियों के मानदेय भुगतान हेतु राशि स्वीकृत की गई।

सतत् आजीविका – स्वरोजगार व नवाचार को बढावा देने के उद्देश्य से सतत् आजीविका हेतु सभी नगरीय निकायों में वेंडिंग जोन निर्माण, पेंट युनिट निर्माण एवं ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में मशरूम यूनिट की स्थापना करने राशि स्वीकृत की गई।

अपचारी बालकों के लिए विशेष भवन निर्माण बैठक में प्रदुषण नियंत्रण हेतु वन विभाग नंदनी में वंडर लैण्ड निर्माण, अपचारी बालकों हेतु नवनिर्मित प्ले ऑफ सेफ्टी एवं विशेष भवनों तथा परिसर में सीसीटीवी कनेक्शन, आईआईटी भिलाई परिसर में पेयजल हेतु पााईप लाईन, गोबर से बिजली निर्माण, लोकसभा-विधानसभा क्षेत्र में अधोसरंचना विकास एवं अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए राशि अनुमोदित की गई। बैठक में सांसद विजय बघेल, विधायक दुर्ग शहर अरूण वोरा, सदस्य सचिव अश्वनी देवांगन (सीइओ जिला पंचायत), पदेन सदस्य अधिकारीगण एवं सदस्य जनप्रतिनिधि व नागरिकगण शामिल हुए।

बैठक में प्रदुषण नियंत्रण करने वन विभाग नंदनी में वंडर लैण्ड निर्माण, अपचारी बालकों हेतु नवनिर्मित प्ले ऑफ सेफ्टी एवं विशेष भवनों तथा परिसर में सीसीटीवी कनेक्शन, आईआईटी भिलाई परिसर में पेयजल आपूर्ति के लिए पााईप लाईन, गोबर से बिजली निर्माण, लोकसभा-विधानसभा क्षेत्र में अधोसरंचना विकास एवं अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए राशि अनुमोदित की गई। बैठक में सांसद विजय बघेल, विधायक दुर्ग शहर अरूण वोरा, सदस्य सचिव अश्वनी देवांगन (सीइओ जिला पंचायत), पदेन सदस्य अधिकारीगण एवं सदस्य जनप्रतिनिधि व नागरिकगण शामिल हुए।

ad

You may also like