बाल सुधार गृह के खिड़की की ग्रील तोड़कर भागे 10 अपचारी बालक, हत्या और दुष्कर्म के गंभीर मामले में थे बंद

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर के माना स्थित बाल सुधार गृह से 10 नाबालिग बच्चे भाग गए। अपचारी बालकों ने खिड़की की ग्रील तोड़कर शनिवार तड़के सुबह बाल सुधार गृह की सुरक्षा में सेंध लगा दी। मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने पहले खिड़की की ग्रील तोड़ी, फिर दीवार फांदकर फरार हो गए। नाबालिगों की संख्या ज्यादा होने से सुरक्षा में तैनात लोगों को भनक लग गई। सभी अपचारी बालक हत्या और दुष्कर्म जैसे गंभीर मामले में सुधार गृह में बंद थे।

पुलिस में शिकायत
अपचारी बालकों के फरार होने के बाद वहां के कर्मचारियों ने आसपास बच्चों की खोजबीन की, लेकिन वे कहीं नहीं मिले। इसके बाद पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस मामला दर्ज कर बाल आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इससे पहले भी अपचारी बालक बाल सुधार गृह की सुरक्षा घेरा तोड़ चुके हैं।

कर्मचारियों को हुआ शक
मिली जानकारी के अनुसार नाबालिगों ने कमरे की खिड़की के रॉड को पहले मोड़ा फिर उखाड़ दिया। इसके बाद वे एक-एक कर सुधार गृह से भाग गए। वहां के कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान जब शक हुआ, तो कमरों की जांच की। जिससे नाबालिग कमरे में नहीं मिले।