महिला के गर्भाशय से निकली रसौली में 1 हजार जानलेवा कीड़े, मरीज को मिला नया जीवनदान

मरीज का अभी तीन महीने तक चलेगा उपचार

CG Prime News@जालंधर. पंजाब इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (पिम्स) में गायनी और सर्जरी विभाग के डॉक्टरों की टीम एक महिला के ऑपरेशन करने में सफल रही। उसके गर्भाशय के साथ लगी एक रसौली से लगभग 1 हजार जानलेवा कीड़ा टिनया को निकाल कर मरीज को नया जीवनदान दिया। फिलहाल मरीज का अभी तीन महीने तक इलाज चलेगा।

चिकित्सकों के अनुसार ऑपरेशन इतना जटिल था कि अगर यह बोल पेट में फट जाते तो मरीज की जान तक जा सकती थी रानी विवाह की एचओडी डॉ क सीमा ने गुरुवार को बताया कि जालंधर में रह रही 32 साल की महिला का 6 महीने से बार-बार पेशाब रुक जाता था उसे सांस लेने में भी कठिनाइयां हो रही थी गाइनी विभाग में महिला मरीज के कुछ जरूरी टेस्ट कराए, जिससे बीमारी पकड़ में आई।

बाल में मिले अंगूर जैसे कीड़े

डॉक्टर डॉक्टर ने बताया कि पहले अनुमान था कि कहीं ऐसा तो नहीं महिला के पेट और ओवरी (अंडाशय) में रसौली तो नहीं हैं, लेकिन रिपोर्ट आने पर पता चला कि यूट्रस गर्भाशय के नीचे 13 गुना 10 सेंटीमीटर का ट्यूमर है। प्रिंस की गायनिक टीम ने इस मरीज का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया। इस दौरान ट्यूमर के साथ करीब 1 हजार कीड़े निकले गए। डॉ. चीमा ने बताया कि यह कीड़े अंगूर जैसे बाल के अंदर होते हैं। यह ज्यादातर पेट में पाए जाते हैं, जो लीवर को डैमेज कर सकते हैं।

सब्जियां और फल धोकर खाएं

चिकित्सकों के अनुसार ऐसे कीड़े ज्यादातर उनमें पाए जाते हैं, जो सब्जियां या फल धोकर नहीं खाते हैं या जिन्होंने अपने घर में पशु पाले होते हैं। महिला का अब अगले 3 महीने तक इलाज चलेगा। इस दौरान उसका सिटी स्कैन और अन्य टेस्ट भी कराए जाएंगे। जिससे पता चलेगा कि कहीं यह कीड़े ब्रेन में तो नहीं गए। डॉक्टर ने सलाह दिया कि मार्केट से सब्जियां या फल घर में लातऐ तो सबसे पहले उन्हें अच्छे से धो लें। इसके बाद ही उसका इस्तेमाल करें।