सीएम के निर्वाचन क्षेत्र में बनेगा 50 बेड का कोविड केयर सेंटर, हर बेड पर होगी ऑक्सीजन की सुविधा

दुर्ग. CG Prime News @ कोविड संक्रमण की रोकथाम की तैयारियों की दिशा में एक बड़ा कदम जिला प्रशासन ने उठाया है। पाटन के झीठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आक्सीजन सिलेंडरयुक्त 50 बेड वाला अस्पताल गुरुवार को आरंभ होगा। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया कि पाटन ब्लॉक के स्थित नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार से 50 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर शुरू हो जाएगा।

बीएमओ पाटन डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि इस कोविड केयर सेंटर में एसिम्प्टोमेटिक और हल्के लक्षणों वाले मरीजों को रखा जाएगा। यहां मरीजों के प्रत्येक बिस्तर में ऑक्सीजन की व्यवस्था होगी। प्रशिक्षित स्टाफ दिन में तीन शिफ्टों में सेवाएं देंगे। मरीजों के लिए दिन में तीन बार भोजन की व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि सारी तैयारियां होने के बाद एक बार मॉक ड्रिल होगी इसके बाद मरीजों को रखा जाएगा।

Leave a Reply