१९ चेकिंग, ३२ फिक्स प्वाइंट और ५० पेट्रोलिंग ड्यूटी के लिए तैयार
cgprimenews@भिलाई. कोबिड-19 संक्रमण के प्रकोप के चलते एक सप्ताह के लिए शहर में संपूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है। बेवजह घर से बाहर निकलने वालों से निपटने के लिए एसपी प्रशांत कुमार ने कानून व्यवस्था बनाए रखने पूरी तैयारी कर ली हैं। शहर के चौक चौराहे और भीड़ वाले स्थानों को चिन्हित कर 19 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए है। वहीं 32 फिक्स प्वाइंट और 50 पेट्रोलिंग टीम लगाई गई है। कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन कराएंगे।
अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक रोहित कुमार झा ने बताया कि एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर लॉकडाउन की कानून व्यवस्था उल्लंघन करने सख्ती बरतने की तैयारी कर ली है। इसमें करीब ५०० पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। 23 जुलाई से लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए गए तो सिधे कार्रवाई करेंगे। साथ ही वाहन को जब्त कर लिया जाएगा।
ट्रैफिक नियमों की उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
23 जुलाई से लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध ट्रैफिक पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी। यह कार्रवाई 29 जुलाई तक जारी रहेगी। ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि पूर्व में लॉकडाउन के समय यह देखा जा रहा था कि लोग किसी बहाने जैसे-मेडिकल, सब्जी लेने जाना व अन्य बहानो से सड़कों पर घुमने निकल जा रहे थे। लॉक डाउन के नियम का उल्लंघन करते पाए चालानी कार्रवाई कर उन्हें छोड़ दिया जा रहा था। इस लॉकडाउन में वाहन चालकों के वाहन जब्त किए जाएंगे।
पांच यातायात निरीक्षक रहेंगे तैनात
ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह के नेतृत्व में शहर को 6 भागों में विभाजित कर 5 यातायात निरीक्षक और 1 सूबेदार को यातायात व्यवस्था व लॉकडाउन का पालन कराने प्रभारी नियुक्त किया गया है।