राजनांदगांव के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की कोरोना से मौत, 101 साल के बुजुर्ग ने लिया था अंग्रेजों से लोहा

राजनांदगांव. CG Prime News. राजनांदगांव के वयोवृद्ध 101 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कन्हैयालाल अग्रवाल का मंगलवार सुबह 8 बजे कोरोना संक्रमण से एम्स रायपुर में निधन हो गया। दो दिन पहले कोरोना संक्रमण होने पर उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती किया गया था। स्व. अग्रवाल के पुत्र शरद अग्रवाल ने पत्रिका को बताया कि घर में ही संयमित रहने वाले बाबूजी की तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। मंगलवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई।

Leave a Reply