Home » Blog » भिलाई में लॉकडाउन के बीच दो युवकों पर चाकू और कटार से जानलेवा हमला, 6 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई में लॉकडाउन के बीच दो युवकों पर चाकू और कटार से जानलेवा हमला, 6 आरोपी गिरफ्तार

by cgprimenews.com
0 comments

भिलाई @ CG Prime News. पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों पर चाकू और कटार से जानलेवा हमला करने वाले 6 आरोपियों को खुर्सीपार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार कटर और चाकू भी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 427, 147, 148, 149, 307, 323, 341 एवं 294 के तहत अपराध दर्ज किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए खुर्सीपार पुलिस ने चंद घंटों में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

खुर्सीपार थाना प्रभारी एनु देवांगन ने बताया कि बुधवार रात को प्रार्थी अरुण कुमार प्रसाद (26 साल) निवासी लेबर कॉलोनी कबीर मंदिर के पास खुर्सीपार अपने दोस्त मनजीत सिंह उर्फ हैप्पी के साथ लेबर कॉलोनी से दुपहिया गाड़ी में बैठकर सुभाष चौक जा रहा था। सुभाष चौक के पास रात 10:30 बजे के आरोपी आकाश शर्मा अपने साथियों सुमित सिंह, मनीष सोनी, मिर्जा उर्फ मेराज, हैप्पी उर्फ हरजीत, शंभू उर्फ धर्मेंद्र के साथ हमला बोल दिया। अरुण के बाएं जांघ और मनजीत की पीठ कमर में छह जगह पर चोटे आई हैं।

You may also like

Leave a Comment