भिलाई.CG Prime News @ शहर के हाईटेक अस्पताल में कोविड मरीजों के उपचार में लगातार बरती जा रही लापरवाही के बाद कलेक्टर ने अस्पताल में सात दिन तक इलाज के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। कलेक्टर ने कहा कि गंभीर मरीजों, बुजुर्ग मरीजों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक हॉस्पिटल में आइसोलेशन वार्ड पृथक से होंगे।
दुर्ग कलेक्टर ने हाइटेक हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 7 दिन का प्रतिबंध भी लगाया है। उन्होंने कहा कि सारी स्थिति की कड़ाई से मॉनिटरिंग की जा रही है। नोडल अधिकारियों से समन्वय कर सबसे अच्छा इलाज दें। दुर्ग जिले के निजी अस्पतालों में पैसे कमाने की होड़ मची हुई है। महामारी को अवसर बनाकर लगातार मानवता को शर्मसार कर देनी वाली तस्वीरें इन अस्पतालों से सामने आ रही है।