भिलाई@CG Prime News. भिलाई में फिर एक युवक की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई है। युवक की अर्धनग्न खून से लथपथ लाश खुर्सीपार आईटीआई मैदान में मिली है। मृतक की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। आसपास रहने वाले लोगों की सूचना के बाद पुलिस अल सुबह घटना स्थल पर पहुंची।
खुर्सीपार टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि युवक की उम्र 25 से 30 वर्ष के करीब है। हत्यारों ने युवक के सिर को पत्थर से कुचल दिया है और प्राइवेट पार्ट को पत्थर पटककर मौत के घाट उतारा गया है। उसके शरीर पर केवल बनयान है। बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे और लोगों से पूछताछ की जा रही है।
घटना स्थल पर मिली है शराब की बोतल
पुलिस ने बताया कि जिस जगह युवक की लाश मिली है वहां पर शराब की बोतलें, डिस्पोजल गिलास, डिस्पोजल प्लेट सहित अन्य सामान मिला है। युवक के जेब से एक मोबाइल, 200,50,10 रुपए की नोट और गाड़ी की चाबी भी मिली है। मोबाइल का लॉक खुलते ही उसकी पहचान हो जाएगी।
शराब पीने के बाद की गई हत्या
आशंका है कि हत्या के पहले हत्यारों ने युवक के साथ शराब पी है जिसके बाद घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आस-पास के इलाके को सील कर दिया है। रात के अंधेरे में हत्या की गई है। लोगों ने बताया कि मैदान में हर दिन असामाजिक तत्वों और शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। जिसके कारण आपराधिक घटनाएं होती रहती है। यहां से गुजरने वाली महिलाओं से भी कई बार छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ गई है।